Hindi

तो क्या शादी बाद एंटीलिया में नहीं रहेंगे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट?

Hindi

अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन 29 मई से 1 जून होने वाला है। इटली में क्रूज से सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड तक चलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी कब है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल 12 जुलाई को लंदन के पार्क स्ट्रीट में होने वाली है। शादी के फंक्शन मुंबई में 6 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

शादी बाद अनंत-राधिका का प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई वाले घर एंटीलिया में नहीं रहेंगे। खबर है कि उनके अलग घर में शिफ्ट होने का प्लान है।

Image credits: instagram
Hindi

कहां शिफ्ट होंगे अनंत-राधिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में शादी के बाद अनंत अंबानी अपनी वाइफ राधिका मर्चेंट के साथ दुबई के पाम जुमेराह वाले घर में शिफ्ट हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

640 करोड़ का आलीशान बंगला

दुबई के पाम जुमेराह का विला काफी आलीशान है। इसे साल 2022 में मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा था। जिसकी कीमत तब 640 करोड़ थी।

Image credits: Facebook
Hindi

अनंत अंबानी को कब मिला दुबई का विला

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत अंबानी को दुबई का विला उनकी सगाई में गिफ्ट किया था। बता दें कि इस विला के पास ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी बंगला है।

Image credits: Facebook
Hindi

अनंत अंबानी के घर की खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत-राधिका जिस दुबई वाले विला में शिफ्ट हो सकते हैं, उसमें 10 बेडरूम, इनडोर-आउटडोर पुल और स्पा सेंटर जैसी कई लग्जरी सुविधाएं हैं।

Image credits: Facebook

इन कारणों से शेयर बाजार में तेजी, जानें 4 सबसे बड़ी वजहें

महंगा आलू निकाल देगा इन शेयरों का दम, इन कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर

मोदी-शाह का बयान और शेयर बाजार को लगे पंख, चुनाव से पहले रचा इतिहास

इन 10 शेयरों को खरीदने टूट पड़े लोग, सबसे ज्यादा तेजी डिफेंस-रेलवे में