आलू लगातार महंगा होता जा रहा है। पिछले एक साल में ही इसकी कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। कारोबारियों का अनुमान है कि आगे भी इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं।
1 अप्रैल से 23 मई तक आलू की थोक कीमतें 25 फीसदी तक बढ़ गई हैं। कोल्ड स्टोरेज से आलू बाजार नहीं पहुंच पा रहा है, जिसका असर चिप्स और अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर पड़ सकता है।
CNBC आवाज़ की रिसर्स टीम के एक डेटा के अनुसार, प्रताप स्नैक्स की कुल इनकम में 23% चिप्स का हिस्सा है। बिकाजी में से Western Snacks से 8.2%, पापड़ से 6.1% आय होती है।
बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों में गिरावट है। शेयर के बाद 1 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। जनवरी से मई तक शेयर में 2 परसेंट की गिरावट है। आलू महंगे होने से शेयर पर दबाव पड़ सकता है।
महंगे आलू का असर प्रताप स्नैक्स लिमिटेड के शेयरों पर भी पड़ रहा है। शेयर के दाम एक प्रतिशत तक नीचे आ गए हैं। जनवरी से 23 मई 2024 तक स्टॉक के दाम 20 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।
आलू महंगा होने से गोपाल स्नैक्स के शेयर भी दबाव है। स्टॉक्स एक परसेंट तक नीचे गिर गया है। लिस्टिंग के बाद से शेयर में गिरावट जारी है। 392 रुपए से गिरकर 331 रुपए पर भाव आ गए हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।