Business News

महंगा आलू निकाल देगा इन शेयरों का दम, इन कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर

Image credits: Pexels

लगातार महंगा हो रहा आलू

आलू लगातार महंगा होता जा रहा है। पिछले एक साल में ही इसकी कीमतें 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। कारोबारियों का अनुमान है कि आगे भी इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं।

Image credits: freepik

इन कंपनियों का असर

1 अप्रैल से 23 मई तक आलू की थोक कीमतें 25 फीसदी तक बढ़ गई हैं। कोल्ड स्टोरेज से आलू बाजार नहीं पहुंच पा रहा है, जिसका असर चिप्स और अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर पड़ सकता है।

Image credits: Getty

किस कंपनी पर कितना असर

CNBC आवाज़ की रिसर्स टीम के एक डेटा के अनुसार, प्रताप स्नैक्स की कुल इनकम में 23% चिप्स का हिस्सा है। बिकाजी में से Western Snacks से 8.2%, पापड़ से 6.1% आय होती है।

Image credits: Getty

Bikaji Foods International Ltd

बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों में गिरावट है। शेयर के बाद 1 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। जनवरी से मई तक शेयर में 2 परसेंट की गिरावट है। आलू महंगे होने से शेयर पर दबाव पड़ सकता है।

Image credits: freepik

Prataap Snacks Ltd Share

महंगे आलू का असर प्रताप स्नैक्स लिमिटेड के शेयरों पर भी पड़ रहा है। शेयर के दाम एक प्रतिशत तक नीचे आ गए हैं। जनवरी से 23 मई 2024 तक स्टॉक के दाम 20 प्रतिशत तक गिर चुके हैं।

Image credits: freepik

Gopal Snacks Ltd Share

आलू महंगा होने से गोपाल स्नैक्स के शेयर भी दबाव है। स्टॉक्स एक परसेंट तक नीचे गिर गया है। लिस्टिंग के बाद से शेयर में गिरावट जारी है। 392 रुपए से गिरकर 331 रुपए पर भाव आ गए हैं।

Image credits: freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik