स्टॉक मार्केट गुरुवार 23 मई को ऑल टाइम हाई तक जा पहुंचा। सेंसेक्स ने 75,407 का हाई बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े। निफ्टी 22,959 के लेवल पर पहुंचा।
इससे पहले 9 अप्रैल, 2024 को सेंसेक्स ने 75,124 अंकों का हाई बनाया था। तब निफ्टी 22,794 तक पहुंच गया था। इस लेवल को भी आज बाजार ने पीछे छोड़ दिया है।
आज बैंकिंग और ऑटो के शेयर खूब चढ़े हैं। निफ्टी के बैंक और ऑटो इंडेक्स में करीब दो परसेंट, आईटी और रियल्टी इंडेक्स 1% की तेजी, जबकि मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट रही है।
पीएम मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू भरोसा जताया थआ कि 4 जून चुनाव के रिजल्ट में जैसी ही बीजेपी की तीज होगी, शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बना लेगा। इस बयान का पॉजिटिव असर हुआ है।
FII लगातार सेलिंग कर रहे हैं लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी में जुटे हैं। NSE के मुताबिक, 22 मई को FIIs ने 686.04 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने 961.91 करोड़ के शेयर खरीदें।
बैंकिंग शेयर LT, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक रिलायंस स्टॉक्स में तेजी से सेंसेक्स में तेजी आई। LT और एक्सिस बैंक स्टॉक करीब 3% और ICICI, HDFC बैंक, रिलायंस शेयर 1% तक बढ़ें।
रिजर्व बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार सरकार को 1.23 लाख करोड़ ज्यादा रिकॉर्ड 2,10,874 करोड़ के सरप्लस ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है। जिससे मार्केट में तेजी रही।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।