मुकेश अंबानी अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग से फ्री होते ही सबसे पहले द्वारका पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी गोल्डन कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं। उनके माथे पर चंदन भी नजर आ रहा है।
मुकेश अंबानी को द्वारकाधीश मंदिर से बाहर निकलते हुए देखा गया। बता दें कि अंबानी फैमिली की ईश्वर में गहरी आस्था है। वे हाल ही में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में भी पहुंचे थे।
अंबानी परिवार अक्सर राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर के अलावा गुजरात के प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचता है।
बेटे अनंत की प्री-वेडिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने एक भावुक स्पीच दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे छोटे बेटे में अपने पिता धीरुभाई अंबानी की छवि देखते हैं।
मुकेश अंबानी ने होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की तारीफ करते हुए कहा था कि बेटे अंनत के लिए वो एक परफेक्ट पार्टनर है।
वहीं, अनंत अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा था- मैंने बचपन में कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का सामना किया लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने कभी ये एहसास नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं।
अनंत के मुताबिक, मेरे मम्मी-पापा हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे भरोसा दिलाया कि अगर मैं कोई चीज सोच सकता हूं तो उसे जरूर पूरा कर सकता हूं।