Hindi

2 दिन में 40% टूट गया ये Stock, जानें क्यों अचानक बेचकर भाग रहे निवेशक

Hindi

IIFL Finance में 2 दिन से लगातार लग रहा लोअर सर्किट

आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Finance Stock Price) का शेयर दूसरे दिन भी 20% गिरावट पर बंद हुआ। शेयर में पिछले दो दिन से लगातार लोअर सर्किट लग रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

RBI के एक्शन के बाद मची स्टॉक बेचने की होड़

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या है वो वजह जिसके चलते निवेशक अचानक इस स्टॉक को बेचकर भाग रहे हैं। दरअसल, RBI ने IIFL फाइनेंस बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।

Image credits: freepik
Hindi

RBI ने IIFL को नए गोल्ड लोन देने पर लगाया बैन

RBI ने हाल ही में IIFL फाइनेंस बैंक को नए गोल्ड लोन देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका असर कहीं न कहीं कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा। यही वजह है कि निवेशक शेयर को बेच रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने IIFL की स्टॉक रेटिंग भी गिराई

RBI के एक्शन के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने IIFL फाइनेंस की रेटिंग Buy से घटाकर Hold कर दी है। इसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

IIFL में गोल्ड लोन की हिस्सेदारी 32%

बता दें कि कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AMC) में गोल्ड लोन की हिस्सेदारी करीब 32% है, जो करीब 24692 करोड़ रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

IIFL का 25% कंसोलिडेटेड मुनाफा गोल्ड लोन बिजनेस से

माना जा रहा है कि IIFL का करीब 25% कंसोलिडेटेड मुनाफा गोल्ड लोन बिजनेस से आता है। ऐसे में RBI की सख्ती का सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ना तय है।

Image credits: freepik
Hindi

IIFL का मार्केट कैप गिरकर 14580 करोड़ रह गया

2 दिन में ही IIFL का मार्केट कैप भी गिरकर 14580 करोड़ रुपए रह गया है। बता दें कि कंपनी कि देशभर में 500 से ज्यादा शहरों में करीब 2600 ब्रांच हैं।

Image credits: freepik

1 करोड़ की जॉब छोड़ खड़ी कर दी 4100 Cr की कंपनी, कौन हैं विनीता सिंह?

विराट-अनुष्का की निवेश वाली कंपनी में कमाई का मौका, आ रहा IPO

ऐसी है अनंत अंबानी की असल जिंदगी, गोल्ड-डायमंड की वॉच, 10 करोड़ की कार

Women Day : ट्रेन में महिलाओं के ठाट-बाट, मिलती हैं VIP जैसी सुविधाएं!