विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निवेश वाली कंपनी में पैसा लगाकर कमाई का मौका है। SEBI ने गो डिजिट (Go Digit) के IPO को मंजूरी दे दी है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की कंपनी है। अगस्त 2022 में सेबी के पास आईपीओ एप्लीकेशन जमा किया था, जो जनवरी 2023 में रिजेक्ट हो गया था, अब 4 मार्च को इसे मंजूरी दे दी गई है।
गो डिजिट ने 2022 में पहली बार आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP जमा कराया लेकिन कुछ नियमों का पालन न करने से इसे रिजेक्ट कर दिया गया। फिर अपडेट फाइल अप्रैल 2023 में जमा कराया।
सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया गया है कि गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ से 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी।
गो डिजिट कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 10.94 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल से बेचेगी। गो डिजिट में फेयरफैक्स ग्रुप और TVS कैपिटल फंड का भी निवेश है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया है। हालांकि, उनके पास कंपनी के कितने शेयर हैं ये साफ नहीं है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जो हेल्थ, ट्रैवल, मोटर, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है। दावा है कि यह भारत की पहली गैर-जीवन बीमा कंपनी है, जो क्लाउड पर चलती है।