Hindi

विराट-अनुष्का की निवेश वाली कंपनी में कमाई का मौका, आ रहा IPO

Hindi

Go Digit के IPO को मंजूरी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निवेश वाली कंपनी में पैसा लगाकर कमाई का मौका है। SEBI ने गो डिजिट (Go Digit) के IPO को मंजूरी दे दी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

गो डिजिट के आईपीओ को कब मिली मंजूरी

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की कंपनी है। अगस्त 2022 में सेबी के पास आईपीओ एप्लीकेशन जमा किया था, जो जनवरी 2023 में रिजेक्ट हो गया था, अब 4 मार्च को इसे मंजूरी दे दी गई है।

Image credits: freepik
Hindi

पहली बार क्यों रिजेक्ट हुआ था आईपीओ

गो डिजिट ने 2022 में पहली बार आईपीओ के लिए सेबी के पास DRHP जमा कराया लेकिन कुछ नियमों का पालन न करने से इसे रिजेक्ट कर दिया गया। फिर अपडेट फाइल अप्रैल 2023 में जमा कराया।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है Go Digit का प्लान

सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया गया है कि गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ से 1,250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

Go Digit में बड़ी कंपनियों का निवेश

गो डिजिट कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारक 10.94 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल से बेचेगी। गो डिजिट में फेयरफैक्स ग्रुप और TVS कैपिटल फंड का भी निवेश है।

Image credits: freepik
Hindi

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने किया है निवेश

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया है। हालांकि, उनके पास कंपनी के कितने शेयर हैं ये साफ नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

Go Digit क्या काम करती है

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी है, जो हेल्थ, ट्रैवल, मोटर, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है। दावा है कि यह भारत की पहली गैर-जीवन बीमा कंपनी है, जो क्लाउड पर चलती है।

Image Credits: Freepik