TATA के इस स्टॉक को खरीदने के लिए हर कोई बेताब, जानें क्या है वजह?
Hindi

TATA के इस स्टॉक को खरीदने के लिए हर कोई बेताब, जानें क्या है वजह?

Tata Motors के शेयर में तूफानी तेजी
Hindi

Tata Motors के शेयर में तूफानी तेजी

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors के शेयर में तूफानी तेजी जारी है। मंगलवार को स्टॉक 3.50% से ज्यादा उछाल के साथ 1022 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Wikidata
क्यों हर कोई इस शेयर को पोर्टफोलियों में रखने को बेताब
Hindi

क्यों हर कोई इस शेयर को पोर्टफोलियों में रखने को बेताब

आखिर क्या है वो वजह, जिसके चलते हर कोई इस शेयर को अपने पोर्टफोलियों में रखने को बेताब है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने पैसेंजर और कमर्शियल बिजनेस को अलग करने की सोच रही है।

Image credits: Wikipedia
डिमर्जर के बाद और वैल्यूएबल कंपनी बन जाएगी Tata Motors
Hindi

डिमर्जर के बाद और वैल्यूएबल कंपनी बन जाएगी Tata Motors

दरअसल, निवेशकों को लग रहा है कि Tata Motors अपने डिमर्जर के बाद और अधिक वैल्यूएबल कंपनी बन जाएगी। इसी के चलते निवेशक इस शेयर पर भरोसा जता रहे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

टाटा मोटर्स पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग करेगी

हालांकि, कंपनी के डि-मर्जर में अभी वक्त लग सकता है। दोनों कैटेगरी अलग होने के बाद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मुकाबला मारुति, M&M और हुंडई जैसी कंपनियों से होगा।

Image credits: freepik
Hindi

टाटा मोटर्स की टक्कर होगी अशोक लीलेंड जैसी कंपनियों से

वहीं, कमर्शियल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की टक्कर अशोक लीलेंड जैसी बड़ी कंपनियों से होगी। डिमर्जर के बाद कंपनी के शेयरहोल्डर्स की दोनों ही कंपनियों में बराबर शेयरहोल्डिंग रहेगी।

Image credits: Social media
Hindi

2024 में ही Tata मोटर्स के शेयर में 30% की तेजी

Tata मोटर्स के डिमर्जर की खबर के बाद से ही इसके शेयर सरपट दौड़ रहे हैं। सिर्फ 2024 में ही इसके शेयर में 30% की तेजी आ चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Motors का 52 वीक हाई 1065 रुपए

Tata Motors का 52 वीक हाई 1,065.60 रुपए हो गया है। वहीं 52 वीक लो 400 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 3,39,603 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: freepik
Hindi

Tata Motor का रेवेन्यू 1.1 लाख करोड़ रुपये रहा

दिसंबर तिमाही में Tata Motor का राजस्व 1.1 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके रेवेन्यू में 70% हिस्सा जगुआर लैंड रोवर का है। वहीं कमर्शियल व्हीकल्स की हिस्सेदारी 18% जबकि पैसेंजर की 12% है।

Image credits: Social media

Women's Day: इन राज्यों में महिलाओं के हैं ठाठ, घर बैठे मिलते हैं पैसे

RBI का डंडा चलते ही धराशायी हुआ ये Stock, मिल रहा सिर्फ इतने रुपए में

हर महीने चाहिए 9250 रुपए, पोस्टऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा

अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठा चीन, पहुंचा बर्बादी की कगार पर !