Hindi

अंबानी फैमिली में आने वाली हैं खुशियां, नीता-मुकेश कर रहे खास इंतजाम

Hindi

अंबानी फैमिली में आने वाली हैं खुशियां

मुकेश-नीता अंबानी के बेटे अनंत के 2nd प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पूरी अंबानी फैमिली जुटी है। इसी महीने 28 से 30 मई तक 800 मेहमानों के बीच पूरा फंक्शन होगा, जिससे पूरा परिवार खुश है

Image credits: instagram
Hindi

फंक्शन के लिए खास इंतजाम

मुकेश-नीता अंबानी ने छोटे बेटे के दूसरे प्री-वेडिंग को लेकर खास इंतजाम में जुटे हैं। इस बार प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन समुद्र में क्रूज शिप पर होगा, जो इटली से सदर्न फ्रांस जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

हर मेहमान का ग्रांड वेलकम

जानकारी के अनुसार, अनंत -राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 800 मेहमानों के बुलाया गया है, जिनका खास ख्याल रखने के लिए 600 स्टाफ क्रूज शिप पर मौजूद रहेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

बहू-बेटे के लिए स्पेशल अरेंजमेंट

मुकेश-नीता अंबानी छोटी बहू और बेटे के लिए स्पेशल अरेंजमेंट कर रहे हैं। सेलिब्रेशन जामनकर से भी खास रहने वाला है। इटली से क्रूज से सदर्न फ्रांस के खूबसूरत तट तक का एक-एक पल खास होगा

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी फैमिली के गेस्ट बनेंगे ये लोग

अंबानी फैमिली के इस खुशी भरे पल में उनके साथ खास लोग शामिल होंगे। इसमें बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन-कपूर फैमिली, बिजनेस और कई नामचीन हस्तियां आ सकती हैं, जो फंक्शन को खास बनाएंगे।

Image credits: Our own
Hindi

जामनगर में हुआ था पहला सेलिब्रेशन

इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था। इसी साल 1 से 3 मार्च तक फंक्शन रखे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें करीब 1,200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे

Image credits: Our own
Hindi

रिलायंस टाउनशिप में फंक्शन

अनंत अंबानी को जामनगर से खास लगाव है। यही कारण है कि उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को जामनकर के रिलायंस टाउनशिप में रखा गया था। इसमें करीब 1 हजार गेस्ट शामिल हुए थे।

Image credits: Social Media

जब माधवी राजे सिंधिया के 45000 Cr के महल पर चढ़ाए 10 हाथी,वजह दिलचस्प

वेकेशन मनाने कहां जाती हैं अंबानी की बेटी, कितना करती हैं खर्च?

चुनाव बाद राजा बना देंगे Adani के शेयर! एक ने तो पकड़ी जबर्दस्त रफ्तार

शेयर बाजार की गिरावट से घबराए नहीं, इकोनॉमी के लिए आई Good News