यह जिंदल फोटो लिमिटेड (Jindal Photo Limited) का शेयर है। इसने उतार-चढ़ाव भरे बाजार में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
जिंदल फोटो, बीसी जिंदल ग्रुप की कंपनी है। भले ही इसका नाम बहुत ज्यादा सुर्खियों में न रहा हो, लेकिन इसके शेयर की परफॉर्मेंस ने इसे खास बना दिया है।
मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को जिंदल फोटो का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,509.90 रुपए पर बंद हुआ।
दिसंबर 2019 में जिंदल फोटो का शेयर सिर्फ ₹12.60 पर था। आज वही शेयर करीब ₹1,510 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। 6 साल में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
अगर किसी ने साल 2019 में इस शेयर में सिर्फ ₹1 लाख लगाए होते, तो आज वैल्यू बढ़कर करीब ₹1.20 करोड़ हो चुकी होती। यही वजह है कि इसे क्लासिक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कहा जा रहा है।
पिछले एक महीने में शेयर करीब 10% चढ़ा है, जबकि 6 महीनों में इसमें 77% की तेजी आई है। एक साल में यह स्टॉक 61.49% का रिटर्न दे चुका है और YTD आधार पर इसमें 69.30% की बढ़त आई है।
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा 5 साल का रिटर्न है। इस दौरान शेयर ने करीब 4,850% का रिटर्न दिया है, जिसने इसे चुनिंदा मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में ला दिया है।
Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 61.95% घटकर ₹47.44 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹124.69 करोड़ था। मुनाफे में आई इस गिरावट ने निवेशकों का ध्यान खींचा है।
मुनाफा घटा, लेकिन रेवेन्यू फ्रंट पर कंपनी ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया।सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी की बिक्री 1,250% बढ़कर ₹10.94 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल सिर्फ ₹0.81 करोड़ थी
कंपनी के खर्चों में बढ़ोतरी सीमित रही। QoQ आधार पर खर्च 2.1% और YoY आधार पर 12.2% बढ़े। इस तिमाही में कंपनी का EPS 46.23 रहा, जो इसके ऑपरेशनल स्ट्रेंथ को दिखाता है।
शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।