भारतीय कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) लौह अयस्क माइनिंग और स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी का ऑपरेशन महाराष्ट्र में है। खुद का पावर प्रोडक्शन यूनिट भी है।
मेटल कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 0.67% की मामूली तेजी के साथ 1,333.10 रुपए पर बंद हुआ।
साल 2020 में इसका शेयर का भाव सिर्फ 9.38 रुपए था। यानी इन 5 सालों में इसका रिटर्न करीब 14,000% का रहा है। इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
मतलब अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में सिर्फ 1 रुपए लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके पास 1.42 करोड़ की वैल्यू के शेयर यानी करीब 1.50 रुपए होते।
इस वक्त Lloyds Metals का मार्केट कैप लगभग ₹69,900 करोड़ है। स्टॉक ने लगातार ऊपर का रुख पकड़ा है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स इसे लॉन्ग टर्म होल्ड के लिए स्ट्रॉन्ग स्टॉक मानते हैं।
रेवेन्यू- ₹2,411.71 करोड़, नेट प्राफिट- ₹641.42 करोड़, लौह अयस्क प्रोडक्शन- 3.4 मिलियन टन (77% सालाना बढ़त), पेलेट प्लांट आउटपुट- 0.81 मिलियन टन है।
कंपनी ने अपने माइनिंग-स्टील बिज़नेस को लगातार एक्सपैंड किया है। नई टेक्नोलॉजी, हाई-क्वालिटी प्लांट्स और स्मार्ट एनर्जी यूज की वजह से Lloyds आज एक इंटीग्रेटेड मेटल प्लेयर बन चुका है
हाल ही में CCI ने Lloyds Metals को Thriveni Pellets Pvt Ltd में 49.99% स्टेक खरीदने की मंजूरी दी है। इस डील से कंपनी को Pellet Market में और मजबूत पकड़ मिलेगी।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए किसी भी डेटा या राय को निवेश सलाह के रूप में न लें। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।