Hindi

एक शेयर खरीदो, एक मुफ्त पाओ, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी का ऐलान

Hindi

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड शेयर में तेजी

कॉटन स्टॉक में में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में शेयर 10 परसेंट और एक महीने में 45 परसेंट से ज्यादा भाग चुका है। अभी भी बढ़त बनाए हुए है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Padam Cotton Yarns Price

7 जनवरी को पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड के शेयरों में 2% का अपर सर्किट लगा और शेयर 52 वीक हाई लेवल 393 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

पदम कॉटन यार्न्स शेयर में तेजी क्यों

शेयरों में तेजी बोनस इश्यू जारी करने से पहले ही बनी है। हाल ही में कंपनी ने 1:1 रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Padam Cotton Yarns Share Return

BSE आंकड़ों के अनुसार, पदम कॉटन यार्न्स के शेयर ने 3 महीने में 255%, 6 महीनों में 837%, एक साल में 663%, दो साल में 4167%, तीन साल में 3158% और पांच साल में 3390% का रिटर्न दिया है

Image credits: Freepik
Hindi

9 महीने में एक लाख बन गए 11 लाख

अगर किसी निवेशक ने 3 मई 2024 को तब 34 रुपए के इस शेयर में एक लाख रुपए निवेश कर दिए होते तो 9 महीने में ही आज उसकी वैल्यू 11 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गई होती।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड क्या करती है

कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और कंसल्टिंग सेक्टर में काम करती है। इसका मार्केट कैप 185.85 करोड़ रुपए का है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 32.02 रुपए है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

दबाकर कमाएंगे पैसा, अगर लगा है इस सरकारी शेयर में दांव!

चकाचक होगा पोर्टफोलियो! जान लें कौन सा शेयर है खरीदें, कौन सा बेच दें

क्या आपके पास भी है 250 रुपए वाला ये शेयर, तुरंत बेच दें, वरना...

इन 10 Stock ने मचाया धमाल, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में 11% का उछाल