फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, सबसे बड़ी गलती बिना गोल और प्लान निवेश शुरू करना है। पहले शॉर्ट या लॉन्ग टर्म निवेश तय करें, फिर अपनी रिस्क क्षमता और लक्ष्य के अनुसार निवेश चुनें।
अक्सर लोग फेमस स्टॉक्स या ट्रेंडिंग म्यूचुअल फंड्स को देख निवेश कर देते हैं। यह जल्दबाजी नुकसान कर सकती है। मार्केट हिट देखकर निवेश करना रिस्की है। इसलिए पहले रिसर्च जरूर करें।
एक्सपर्ट्स कहते हैं, कई लोग निवेश करने के बाद उसे भूल जाते हैं। मार्केट में बदलाव के हिसाब से निवेश का रिव्यू जरूरी है। समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को री-बैलेंस करें।
कुछ निवेश विकल्प जैसे स्टॉक्स और क्रिप्टो हाई रिटर्न देते हैं, लेकिन जोखिम भी ज्यादा होता है। सिर्फ मुनाफा देखने के लिए पूरा पैसा इनमें डालना सही नहीं है, इसलिए डाइवर्सिफाई करें।
कई लोग न्यू ईयर या किसी प्रमोशनल समय पर निवेश कर देते हैं। सही समय सिर्फ मार्केट की बजाय प्लानिंग और जरूरतों पर निर्भर करता है। निवेश के लिए नियमित और प्लान्ड अप्रोच सेफ होती है।
बिना एक्सपर्ट की सलाह के निवेश करना गलतियां बढ़ा सकता है। हमेशा फाइनेंशियल एडवाइजर या भरोसेमंद रिसोर्स से सलाह लें।
नया साल और मार्केट फ्लक्चुएशन में कई लोग भावनाओं में आकर निवेश करते हैं। डर या लालच में फैसले लेने से नुकसान हो सकता है। वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज भी ऐसा न करने की सलाह देते हैं।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसमें दी गई जानकारी निवेश संबंधी सुझाव नहीं है। किसी भी निवेश या वित्तीय फैसले से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।