जानते हैं नीता-मुकेश अंबानी के मैचमेकर का नाम? जिसने कराई पहली मुलाकात
Business News Oct 31 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
नीता अंबानी का बर्थडे
एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी का 1 नवंबर को बर्थडे (Nita Ambani Birthday) है।
Image credits: Social media
Hindi
जब धीरूभाई अंबानी को पसंद आई नीता
नीता को म्यूजिक-डांस में इंस्ट्रेस्ट था। भरतनाट्यम के लिए 20 साल की नीता मुंबई के बिरला मातोश्री में पहुंची थी। इसी कार्यक्रम में धीरूभाई ने उन्हें बहू के तौर पर पसंद कर लिया था।
Image credits: Instagram
Hindi
धीरूभाई ने नीता को मिलाया फोन
अगले दिन धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन मिलाया और अपना परिचय दिया लेकिन नीता को भरोसा नहीं हुआ कि इतना बड़ा आदमी उन्हें क्यों फोन करेगा और उन्होंने रॉन्ग नंबर कहकर काट दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता ने खुद को बताया एलिजाबेथ टेलर
लगातार दो बार नीता ने धीरूभाई का फोन काटा और तीसरी बार बोलीं 'आप धीरूभाई अंबानी बोल रहे हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर बोल रही हूं', यह कहकर फोन काट दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
धीरूभाई ने नीता अंबानी को मिलने बुलाया
धीरूभाई ने एक बार फिर फोन किया। इस बार फोन नीता के पिता रवींद्रभाई दलाल ने उठाया। उन्होंने बेटी को बुलाकर कहा-ये सचमुच धीरूभाई का ही फोन है, फिर नीता को ऑफिस मिलने बुलाया।
Image credits: Instagram
Hindi
पापा के साथ धीरूभाई अंबानी से मिलने पहुंची नीता
नीता अपने पापा के साथ धीरूभाई से मिलने पहुंची। दोनों की बाचती शुरू हुई। धीरूभाई के हर सवाल का जवाब नीता ने दिया, इसके बाद धीरूभाई ने उन्हें अपने बेटे मुकेश से मिलने को कहा।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता-मुकेश की पहली मुलाकात
एक बार एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि 'मुझे और मुकेश को मिलाने में पापा मैचमेकर की भूमिका में थे। उन्होंने ही धीरूभाई के कहने पर हां कहा था और मुझे लेकर मुकेश के पास पहुंचे थे।'