Hindi

फर्स्ट मुलाकात में Nita Ambani के सामने क्या पहनकर आए थे मुकेश अंबानी?

Hindi

नीता अंबानी का जन्मदिन

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी आज 1 नवंबर 2024 को अपना बर्थडे (Nita Ambani Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram@Nita Ambaniii
Hindi

अंबानी फैमिली पर नीता का फर्स्ट इंप्रेशन

20 साल की नीता एक बार भरतनाट्यम के लिए मुंबई के बिरला मातोश्री में पहुंची थी। जहां धीरूभाई-कोकिलाबेन को वो पसंद आ गई थीं। उन्होंने नीता के घर कॉल कर उन्हें मिलने बुलाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

धीरूभाई अंबानी से नीता की पहली मुलाकात

नीता अपने पिता के साथ धीरूभाई अंबानी के ऑफिस पहुंची। वहां पहली बार दोनों की आमने-सामने मुलाकात हुई। लंबी बातचीत के बाद धीरूभाई ने उन्हें बेटे मुकेश से मिलने के लिए मनाया।

Image credits: X Twitter
Hindi

नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात

नीता के पिता रवींद्रभाई दलाल ने मुकेश अंबानी से मिलने के लिए हामी भर दी और बेटी को लेकर 'ऊषा किरण' पहुंचे, जहां मुकेश रहते थे। यह किस्सा खुद नीता अंबानी ने एक बार सुनाया था।

Image credits: Getty
Hindi

पहली बार नीता के सामने क्या पहनकर आए मुकेश अंबानी

मुकेश के घर पहुंचकर नीता और उनके पिता ने डोरबेल बजाई। सामने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने मुकेश अंबानी ने दरवाजा खोला। उन्होंने नीता की ओर हाथ बढ़ाया और कहा, हाथ मैं मुकेश हूं।'

Image credits: Getty
Hindi

नीता-मुकेश अंबानी की फ्रेंडशिप

नीता ने इंटरव्यू में बताया, 'विश्वास ही नहीं हो रहा था इतना बड़ा इंसान मेरे सामने खड़ा है।' इसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा और 6-7वीं मुलाकात के बाद दोनों कंफर्ट हुए

Image credits: Getty
Hindi

नीता-मुकेश की मुलाकात प्यार में बदली

एक बार नीता और मुकेश मुंबई के पेडर रोड से कार से निकल रहे थे, शाम का वक्त था, तभी उनकी कार एक सिग्नल पर रुकी और मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता को शादी के लिए प्रपोज किया।

Image credits: Getty
Hindi

नीता ने एक्सेप्ट किया मुकेश अंबानी का प्रपोजल

मुकेश ने कहा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' नीता का चेहरा शर्म से झुक गया था। मुकेश ने कहा- 'जब तक हां नहीं बोलोगी गाड़ी आगे नहीं बढ़ेगी'. फिर नीता ने हां कहकर जवाब दिया।

Image credits: Getty
Hindi

मुकेश अंबानी से इस तरह इंप्रेस हुईं नीता

नीता ने मुकेश से कहा- सचमुच मुझसे प्यार करते हैं तो मेरे साथ बस से चलें, न कि कार से' मुकेश ने उनकी बात मान ली और दोनों बस से जुहू बीच पहुंचे।मुकेश की इस बात पर नीता इंप्रेस हो गईं

Image credits: Our own

जानते हैं नीता-मुकेश अंबानी के मैचमेकर का नाम? जिसने कराई पहली मुलाकात

मुहूर्त ट्रेडिंग में फायदा होता है या नुकसान, देख लीजिए ये आंकड़ा

DIWALI SPECIAL STOCKS : लाइफ हो जाएगी सेट, दिवाली पर खरीद लें 15 शेयर!

दिवाली पर दिल्ली में Gold महंगा, जानें आपके शहर में आज सोने का रेट