काली साड़ी में कहर ढाती दिखीं Nita Ambani, खुले बाल में लगीं गॉर्जियस
Business News Jan 15 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
आमिर खान की बेटी Ira khan के रिसेप्शन में पहुंचीं Nita Ambani
आमिर खान की बेटी Ira khan के रिसेप्शन में नीता अंबानी पति मुकेश अंबानी संग पहुंचीं। इस दौरान ब्लैक शिमरी साड़ी में नीता अंबानी गजब की खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं नीता अंबानी
मैचिंग ब्लाउज के साथ ब्लैक शिमरी साड़ी में नीता अंबानी काफी यंग लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ कम्प्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी के लुक ने महफिल में लगाए चार चांद
इसके अलावा नीता अंबानी ने साड़ी से मैचिंग बिंदी लगाई थी। खुले बालों और लाइट मेकअप में नीता अंबानी ने महफिल में चार चांद लगा दिए।
Image credits: instagram
Hindi
आइरा-नूपुर शिखरे की रजिस्टर्ड वेडिंग में भी पहुंचे थे अंबानी
इससे पहले, 3 जनवरी 2024 को नीता और मुकेश अंबानी आइरा खान और नूपुर शिखरे की रजिस्टर्ड वेडिंग में भी शामिल हुए थे।
Image credits: instagram
Hindi
बेटे-बहू के साथ आइरा की शादी में पहुंचे थे मुकेश-नीता अंबानी
बेटी आइरा खान की रजिस्टर्ड वेडिंग में आमिर खान मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ पोज देते नजर आए थे।
Image credits: instagram
Hindi
आइरा-नूपुर की वेडिंग में पैरेट ग्रीन सूट में दिखी थीं नीता अंबानी
आइरा-नूपुर शिखरे की रजिस्टर्ड वेडिंग में नीता अंबानी ने पैरेट ग्रीन कलर का एम्बेलिश्ड सलवार-सूट पहना था। उन्होंने इसे रॉयल-ब्लू कलर के एम्बेलिश्ड दुपट्टे के साथ पेयर किया था।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड पार्टीज में पहुंचते हैं मुकेश-नीता अंबानी
बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टियों में नजर आते हैं। वहीं, अंबानी के घर होने वाली पार्टियों में भी बॉलीवुड उमड़ता है।