कनाडा के हिंदुओं ने वहां रह रहे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
हिन्दू फोरम कनाडा ने वकील पीटर थॉर्निंग के जरिए कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर से मुलाकात कर पन्नू की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की है।
वकील थॉर्निंग के मुताबिक, पन्नू की धमकियों के चलते हिन्दुओं के साथ ही कनाडा में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों में भी डर का माहौल बन गया है।
हिन्दू फोरम का कहना है कि पन्नू ने वीडियो जारी कर जिस तरह हिंदुओं को डराया, उसका बुरा असर न केवल बड़े लोगों बल्कि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों पर हो रहा है।
हिंदू फोरम ने कहा- पन्नू ने अगर धमकी वाला वीडियो कनाडा से बनाया तो उस पर एक्शन क्यों नहीं हुआ। कनाडा की सरकार इस तरह के नफरत फैलाने वाले भाषणों पर सख्ती से काम करे।
हिंदू फोरम के वकील थॉर्निंग के मुताबिक, पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सभी हिन्दुओं को कनाडा छोड़कर भारत जाने के लिए कह रहा है।
पन्नू ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा था- हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा छोड़कर वहीं लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं।
हिंदू फोरम के वकील थॉर्निंग ने कहा- पन्नू एक घोषित आतंकवादी है। उसका संगठन SFJ भारत में प्रतिबंधित है। भारत-कनाडा के संबंध अच्छे हैं, लेकिन खालिस्तान की वजह से तनाव बढ़ रहा है।
वहीं, पन्नू का वीडियो वायरल होने के बाद कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने कहा था कि कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।