Hindi

अब इस खालिस्तानी आतंकी की खैर नहीं! कनाडा के हिंदुओं ने खोला मोर्चा

Hindi

कनाडा के हिंदुओं ने खोला पन्नू के खिलाफ मोर्चा

कनाडा के हिंदुओं ने वहां रह रहे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Image credits: Starsunfolded
Hindi

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की एंट्री पर बैन की मांग

हिन्दू फोरम कनाडा ने वकील पीटर थॉर्निंग के जरिए कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर से मुलाकात कर पन्नू की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की है।

Image credits: Social Media
Hindi

पन्नू की धमकियों के चलते दहशत में हिंदू समुदाय

वकील थॉर्निंग के मुताबिक, पन्नू की धमकियों के चलते हिन्दुओं के साथ ही कनाडा में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों में भी डर का माहौल बन गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

पन्नू की धमकियों का बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

हिन्दू फोरम का कहना है कि पन्नू ने वीडियो जारी कर जिस तरह हिंदुओं को डराया, उसका बुरा असर न केवल बड़े लोगों बल्कि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों पर हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पन्नू के वीडियो पर कनाडा सरकार ने क्यों नहीं लिया एक्शन?

हिंदू फोरम ने कहा- पन्नू ने अगर धमकी वाला वीडियो कनाडा से बनाया तो उस पर एक्शन क्यों नहीं हुआ। कनाडा की सरकार इस तरह के नफरत फैलाने वाले भाषणों पर सख्ती से काम करे।

Image credits: Getty
Hindi

पन्नू ने दी हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी

हिंदू फोरम के वकील थॉर्निंग के मुताबिक, पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सभी हिन्दुओं को कनाडा छोड़कर भारत जाने के लिए कह रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

पन्नू ने कहा कनाडा में वही सिख रहेंगे जो खालिस्तानी समर्थक

पन्नू ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा था- हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा छोड़कर वहीं लौट जाएं। कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान समर्थक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिंदू फोरम के वकील बोले- खालिस्तान की वजह से बढ़ रहा तनाव

हिंदू फोरम के वकील थॉर्निंग ने कहा- पन्नू एक घोषित आतंकवादी है। उसका संगठन SFJ भारत में प्रतिबंधित है। भारत-कनाडा के संबंध अच्छे हैं, लेकिन खालिस्तान की वजह से तनाव बढ़ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

पन्नू के वीडियो पर कनाडा के मंत्री ने कही ये बात

वहीं, पन्नू का वीडियो वायरल होने के बाद कनाडा के रक्षा मंत्री डोमिनिक लोबलांक ने कहा था कि कनाडा में नफरत फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

Image credits: Getty

कौन हैं आगा खान, जिनकी वजह से ट्रुडो के करियर में लगा बदनुमा दाग

कितने तरह का होता है आधार कार्ड, जानें आपका कौन-सा?

ये हैं भारत के 10 सबसे कमाऊ टूरिस्ट स्पॉट

डॉलर से आगे निकली हमारे पड़ोसी देश की करेंसी, दुनिया में सबसे मजबूत