Hindi

किराए पर रहें या खुद का घर लें, जानें क्या है बेस्ट

Hindi

अपना घर खरीदना कितना सही

कई लोग बाहर रेंट पर रहते हैं। ऐसे में उनके मन में सवाल उठता है कि खुद का घर लें या रेंटल से ही काम चलाएं, आखिर ज्यादा झंझट और आराम किसमें हैं?

Image credits: Getty
Hindi

होम लोन का फंडा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आमतौर पर सिर्फ 80% होम लोन ही बैंक देते हैं, बाकी का 20 प्रतिशत आपको खुद ही देने पड़ते हैं। ऐसे में इस पैसे को जमा करने के लिए हो सकता है रेंट पर रहना पड़े।

Image credits: Freepik
Hindi

लोकेशन से बनेगा सही प्लान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक बार यह तय हो जाए कि किस शहर में रहना चाहते हैं, तो प्लानिंग सही तरह बनती है। अपना घर सेटिस्फेकशन की फीलिंग देता है, इसलिए ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मकान बदलने में दिक्कत

कई बार रेंट का मकान बार-बार बदलना पड़ता है, ऐसे में कई झंझटों का सामना करना पड़ता है। इससे बार-बार सामानों को भी शिफ्ट करना पड़ता है। जिसकी वजह से खुद का घर ज्यादा अच्छा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बार-बार मकान का झंझट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अकेले किसी मकान को बदलते हैं या किराए पर लेते हैं तो कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं, ऐसे में अपना मकान होना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेंटर खर्चों से छुटकारा

नौकरी और इनकम के वोलाटाइल होने पर किराए का मकान रेंटल खर्चे से बचा लेता है। इन सभी फैसलों के आधार पर आप फैसला ले सकते हैं कि खुद का घर खरीदें या रेंट पर ही रहें।

Image Credits: Freepik