Hindi

Home Loan : होम लोन की EMI कम करने के 5 सबसे धांसू टिप्स

Hindi

1. प्री-पेमेंट ऑप्शन

अगर होम लोन पर ब्याज कम देना चाहते हैं तो प्री-पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे मूलधन कम होता है और ब्याज में कमी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ध्यान दें

होम लोन का प्री-पेमेंट करते समय पता कर लें कि आपका बैंक या होम लोन प्रोवाइडर प्रीपेमेंट के लिए कोई चार्ज या फाइन तो नहीं लेता है, इससे ज्यादा भुगतान से बच जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

2. लॉन्ग टर्म से बचें

लंबी अवधि वाले होम लोन की ब्याज दर बैंक ज्यादा वसूलते हैं। ऐसे में अगर आपकी फाइनेंशियल कंडिशन ठीक है तो हमेशा कम अवधि का लोन ही चुनें, इससे कम ब्याज में रीपेमेंट तेज होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

3. EMI बढ़ाएं

अगर आपकी फाइनेंशियल कंडिशन ठीक है तो अपनी मंथली EMI 5 प्रतिशत बढ़ाने या 1 साल में एक से ज्यादा EMI भर सकते हैं। इससे चुकाए गए ब्याज की राशि में कमी आएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

ध्यान दें

ऐसा करने से पहले अपनी वित्तीय जरूरतों का अनुमान लगाएं, होम लोन EMI कैलकुलेट करें, सैलरी ग्रोथ या सालाना बोनस में कितनी ज्यादा ईएमआई भर सकते हैं, इस पर ध्यान दें, इससे काफी असर होगा

Image credits: Freepik
Hindi

4. कम ब्याज पर फोकस करें

मार्केट में होम लोन की ब्याज दर पर फोकस बनाए रखें। इससे पता चलता है कि क्या बैंक कम ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इससे रीफाइनेंस या होम लोन बैलेंस ट्रांसफर विकल्प चुनने में हेल्प होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितना फायदा होगा

इससे ब्याज का बोझ कम हो सकता है। पुराने बैंक से कम दर पर बकाया मूल राशि दूसरे बैंक को ट्रांसफर कर सकते हैं। ब्याज पर बचत और आर्थिक जिम्मेदारियां मैनेज करने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. डाउन पेमेंट राशि ज्यादा दें

घर खरीदते समय अगर होम लोन ले रहे हैं तो कुल कीमत का कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट करने की कोशिश करें। आपकी यह कोशिश रहनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या फायदा होगा

ज्यादा से ज्यादा अमाउंट डाउन पेमेंट करने से लोन अमाउंट कम हो सकता है। जिससे कम ब्याज देना पड़ सकता है। इससे होम लोन तेजी से भर सकते हैं।

Image credits: Freepik

पैसा डबल कर देगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, सिर्फ इतने समय में

इन 5 सुपर स्टॉक्स पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स! दांव लगाने की सलाह

पैसा बनाने का शानदार मौका! अगले हफ्ते आ रहे 1000 Cr से ज्यादा के 3 IPO

पैसों का कर लें बंदोबस्त, खुलने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO