Hindi

पैसा बनाने का शानदार मौका! अगले हफ्ते आ रहे 1000 Cr से ज्यादा के 3 IPO

Hindi

1. DEE Piping Systems IPO

डीईई पाइपिंग सिस्टम्स का आईपीओ 19 जून को खुलेगा और 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। इसका बुक बिस्ट इश्यू 418.01 करोड़ रुपए का है। जिसमें 325 करोड़ के 1.6 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

डीईई पाइपिंग सिस्टम्स का प्राइस बैंड

इन शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। डीईई पाइपिंग सिस्टम्स ने प्राइस बैंड 193 रुपए से 203 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,819 रुपए लगाने पड़ेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

2. Aasaan Loans IPO

Akme Fintrade India Ltd का आईपीओ 132 करोड़ का है, जिसमें 1.1 करोड़ फ्रेश शेयर कंपनी जारी करेगी। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 19 जून से 21 जून तक होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

आसान लोन आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून और लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 26 जून को होगी। इसका प्राइस बैंड 114 रुपए से 120 रुपए तक होगा। मिनिमम लॉट साइज 125 स्टॉक्स है।

Image credits: freepik
Hindi

3. Stanley Lifestyles IPO

स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड आईपीओ 537.02 करोड़ का है। जिसमें 200 करोड़ के 54 लाख शेयर्स फ्रेश इश्यू किए जाएंगे, जबकि 337.02 करोड़ के 91 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल से आएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ कब आएगा

इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 जून से 25 जून तक होगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को होगा और बीएसई-एनएसई पर लिस्टिंग 28 जून को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351 रुपए से लेकर 369 रुपए प्रति शेयर तक होगा। इसकी मिनिमम लॉट साइज 40 स्टॉक्स है। निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपए निवेश करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

नोट- किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik