डीईई पाइपिंग सिस्टम्स का आईपीओ 19 जून को खुलेगा और 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। इसका बुक बिस्ट इश्यू 418.01 करोड़ रुपए का है। जिसमें 325 करोड़ के 1.6 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे।
इन शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। डीईई पाइपिंग सिस्टम्स ने प्राइस बैंड 193 रुपए से 203 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,819 रुपए लगाने पड़ेंगे।
Akme Fintrade India Ltd का आईपीओ 132 करोड़ का है, जिसमें 1.1 करोड़ फ्रेश शेयर कंपनी जारी करेगी। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 19 जून से 21 जून तक होगा।
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून और लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर 26 जून को होगी। इसका प्राइस बैंड 114 रुपए से 120 रुपए तक होगा। मिनिमम लॉट साइज 125 स्टॉक्स है।
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड आईपीओ 537.02 करोड़ का है। जिसमें 200 करोड़ के 54 लाख शेयर्स फ्रेश इश्यू किए जाएंगे, जबकि 337.02 करोड़ के 91 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल से आएंगे।
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 जून से 25 जून तक होगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 जून को होगा और बीएसई-एनएसई पर लिस्टिंग 28 जून को होगी।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351 रुपए से लेकर 369 रुपए प्रति शेयर तक होगा। इसकी मिनिमम लॉट साइज 40 स्टॉक्स है। निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपए निवेश करना होगा।