सरकारी डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 5,725 रुपए तय किया है। शुक्रवार को शेयर 5,199 रुपए पर बंद हुआ।
टाटा ग्रुप के शेयर Trent पर ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज बुलिश है। इस शेयर पर ADD रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,500 रुपए बताया है। 14 जून को स्टॉक 5,246 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Mankind Pharma के शेयर को पिक करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,650 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 2,228 रुपए पर बंद हुआ।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Prestige Estates स्टॉक्स में खरीदारी की रेटिंग दी है। इस स्टॉक का टारगेट 2,320 रुपए दिया है। 14 जून को शेयर 1,927 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ था।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपए सेट किया है। 14 जून को इस शेयर का भाव 186 रुपए पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार अब मंगलवार को खुलेगा। सोमवार 17 जून को बकरीद होने से मार्केट में कारोबार नहीं होगा। शनिवार-रविवार वीकेंड पर बाजार बंद है।
14 जून को समाप्त कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार पॉजिटिव रहा। इस दौरान निफ्टी पहली बार 23,490 और सेंसेक्स 77,145 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।