Business News

इन 5 सुपर स्टॉक्स पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स! दांव लगाने की सलाह

Image credits: Freepik

1. HAL Share

सरकारी डिफेंस कंपनी Hindustan Aeronautics Ltd पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 5,725 रुपए तय किया है। शुक्रवार को शेयर 5,199 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik

2. Trent Ltd

टाटा ग्रुप के शेयर Trent पर ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज बुलिश है। इस शेयर पर ADD रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,500 रुपए बताया है। 14 जून को स्टॉक 5,246 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik

3. Mankind Pharma Share

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Mankind Pharma के शेयर को पिक करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,650 रुपए बताया है। शुक्रवार को शेयर 2,228 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik

4. Prestige Estates Share

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Prestige Estates स्टॉक्स में खरीदारी की रेटिंग दी है। इस स्टॉक का टारगेट 2,320 रुपए दिया है। 14 जून को शेयर 1,927 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ था।

Image credits: Pexels

5. Zomato Share

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपए सेट किया है। 14 जून को इस शेयर का भाव 186 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik

कब खुलेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार अब मंगलवार को खुलेगा। सोमवार 17 जून को बकरीद होने से मार्केट में कारोबार नहीं होगा। शनिवार-रविवार वीकेंड पर बाजार बंद है।

Image credits: freepik

शेयर बाजार का पिछला हफ्ता कैसा रहा

14 जून को समाप्त कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार पॉजिटिव रहा। इस दौरान निफ्टी पहली बार 23,490 और सेंसेक्स 77,145 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा।

Image credits: Freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik