Hindi

जानें क्या होता है ब्लू आधार कार्ड, ये कैसे बनता है, इसका क्या काम

Hindi

ब्लू आधार कार्ड क्या होता है

बाल आधार कार्ड को ही ब्लू आधार कार्ड कहते हैं। इसे विशेष तौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है। यह नीले रंग का होता है और वयस्कों के आधार कार्ड से अलग होता है।

Image credits: Social media
Hindi

सामान्य आधार कार्ड और ब्लू आधार कार्ड में अंतर

5 साल से कम उम्र के बच्चों को जारी आधार कार्ड में बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती है, ये ब्लू कलर का होता है। इससे ज्यादा उम्र के लिए बायोमैट्रिक की जरूरत है और सफेद कार्ड बनता है।

Image credits: freepik
Hindi

कहां से बनेगा बच्चे का ब्लू आधार कार्ड

बच्चे के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जाएं।अपना आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र साथ रखें। केंद्र से फॉर्म लेकर भरकर अपना नंबर दें। इसके बाद बच्चे की फोटो ली जाएगी

Image credits: Social media
Hindi

ब्लू आधार कार्ड बनवाने का खर्च

फोटो के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। 60 दिनों में बच्चे का ब्लू कार्ड जारी होगा। यह मुफ्त है, इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाने का तरीका

ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं। आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। सभी डीटेल्स भरें। Appointment पर क्लिक कर तारीख चुनें।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू आधार कार्ड की तय तारीख पर क्या करें

अपॉइनमेंट की तारीख तय होने पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी का आधार नंबर केंद्र में जाकर दें। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होकर बच्चे का आधार कार्ड आ जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

ब्लू आधार कार्ड की शिकायत कहां करें

कोई समस्या होने पर UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 से रात में 11 बजे तक, रविवार सुबह 8 बजे से 5 बजे तक मदद मिलती है।

Image credits: Social media

प्राइवेट जॉब करने वाले इस तरह बनाएं फूलप्रूफ प्लान,मजे से कटेगी जिंदगी

Personal Loan : आंख मूंदकर न लें पर्सनल लोन, पहले खुद से पूछें 7 सवाल

जानें कितना ताकतवर है भारत का पासपोर्ट, Top-10 में इन देशों के नाम

नौकरी वालों के लिए Tax बचाने के 10 सबसे आसान और जोरदार TIPS