Business News

अचानक चली जाए नौकरी, तो इस तरह करें लोन की EMI का जुगाड़

Image credits: Freepik

प्राइवेट सेक्टर में छंटनी का दौर

इन दिनों छंटनी का दौर चल रहा है। हर सेक्टर की नौकरियां संकट में हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी फायरिंग कर रही हैं। ऐसे में होम, ऑटो या पर्सनल लोन लेने वालों के दिक्कत हो सकती है।

Image credits: Freepik

जॉब जाने पर कहां से होगी EMI की व्यवस्था

अगर किसी की जॉब अचानक से चली जाए तो बिना नौकरी कर्ज यानी EMI चुकाने में जॉब लॉस इंश्‍योरेंस (Job Loss Insurance) काम आ सकता है। इससे लोन का ब्याज आसानी से चुका पाएंगे।

Image credits: Freepik

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस क्या है

ये लाइफ इंश्‍योरेंस का ही एड-ऑन फीचर है, जो क्रेडिट प्रोटेक्‍शन लाइफ इंश्‍योरेंस में मिलता है। कुछ बीमा कंपनियां इसे लाइफ इंश्योरेंस के साथ बेचती हैं और कुछ अलग से भी देती हैं।

Image credits: Freepik

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस के फायदे

इस इंश्योरेंस की मदद से नौकरी जाने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड का बिल, होम या ऑटो लोन की EMI चुका सकते हैं। इसे ज्यादातर कंपनियां जीवन बीमा के साथ ही बेचा करती हैं।

Image credits: Freepik

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस किसे मिलता है

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस फुल टाइम जॉब करने वालों को ही ये दिया जाता है। रिटायर, बेरोजगार, सेल्‍फ एम्‍पलॉयड, अस्‍थायी जॉब वाले इसे नहीं ले सकते हैं। उम्र को लेकर भी कुछ शर्तें होती हैं।

Image credits: Freepik

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस में कितना कवर मिलता है

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस में आपकी तीन से चार EMI का भुगतान किया जाता है। मतलब नौकरी जाने के तीन-चार महीने तक नई जॉब सर्च करनी होगी। तब तक आपकी ईएमआई बीमा कंपनी भरेगी।

Image credits: Freepik

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस का प्रीमियम

इस बीमा का प्रीमियम मूल बीमा के प्रीमियम का 3-5% होता है। अगर होम लोन के साथ लाइफ इंश्योरेंस भी कराया है, जिसका सालाना प्रीमियम 10,000 तक है तो 300-500 रु. प्रीमियम हो सकता है।

Image credits: Getty

जॉब लॉस इंश्‍योरेंस का फायदा कितने साल तक

होम लोन के पूरे टेन्‍योर तक जॉब लॉस इंश्‍योरेंस का कवरेज नहीं मिलता है। ज्यादातर मामलों में पॉलिसी खरीदने के 5 साल तक ही जॉब लॉस का कवरेज कंपनियां देती हैं।

Image credits: Getty