बहू हो तो राधिका सी, दादी सास का हाथ थाम निभाई अंबानी खानदान की परंपरा
Hindi

बहू हो तो राधिका सी, दादी सास का हाथ थाम निभाई अंबानी खानदान की परंपरा

अनंत अंबानी और दादी सास के साथ चोरवाड़ पहुंचीं राधिका
Hindi

अनंत अंबानी और दादी सास के साथ चोरवाड़ पहुंचीं राधिका

मुकेश-नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट हाल ही में प्री-वेडिंग के बाद अनंत अंबानी और दादी सास कोकिलाबेन संग चोरवाड़ गई थीं।

Image credits: Instagram
राधिका ने एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा दादी सास का हाथ
Hindi

राधिका ने एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा दादी सास का हाथ

इस दौरान राधिका अपनी दादी सास कोकिलाबेन का हाथ थामे नजर आईं। राधिका की ये तस्वीर देख हर कोई यही कह रहा है- बहू हो तो राधिका-सी।

Image credits: instagram
लाल-गुलाबी रंग का पटोला सूट में दिखीं अंबानी की बहू
Hindi

लाल-गुलाबी रंग का पटोला सूट में दिखीं अंबानी की बहू

चोरवाड़ जाने के दौरान राधिका मर्चेंट ने लाल-गुलाबी रंग का पटोला सूट पहना। इस दौरान उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया, जिससे उनका लुक बेहद सादगीभरा दिखा।

Image credits: Instagram
Hindi

नीले रंग के कुर्ते में दिखे अनंत अंबानी

वहीं, अनंत अंबानी नीले रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आए। अनंत ने साथ में नेहरू जैकेट पहनी थी। वहीं, उनकी दादी कोकिलाबेन पिंक कलर की पटोला-प्रिंटेड साड़ी में दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

पोते और बहू को दर्शन कराने सोमनाथ मंदिर ले गईं कोकिलाबेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोकिलाबेन पोते और बहू राधिका को प्रभास पाटन के सोमनाथ मंदिर ले गईं, जहां दोनों के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कोकिलाबेन ने धीरुभाई अंबानी से सोमनाथ में ही की थी शादी

बता दें कि ये वही मंदिर हैं, जहां कोकिलाबेन ने धीरुभाई अंबानी से शादी की थी। यही वजह है कि पोते और बहू को भी वे उसी मंदिर में दर्शन कराने ले गईं।

Image credits: instagram
Hindi

पूजा-पाठ के बाद अनंत-राधिका ने चोरवाड़ के लोगों के लिए रखा डिनर

मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ के बाद अनंत और राधिका ने चोरवाड़ के लोगों के लिए डिनर पार्टी भी रखी।

Image credits: instagram
Hindi

जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स में हुई अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग

बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग 1-3 मार्च के बीच जामनगर स्थित रिलायंस ग्रीन्स में हुई। इसमें बॉलीवुड के अलावा कई विदेशी मेहमानों ने भी हिस्सा लिया।

Image credits: instagram
Hindi

अन्न सेवा से हुई प्री-वेडिंग की शुरुआत

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत फरवरी, 2024 में ही हो गई थी। इस दौरान अनंत-राधिका ने अन्न सेवा करते हुए लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा था।

Image credits: instagram

दुनिया में कितनी है पेड़ों की संख्या, किस देश में सबसे ज्यादा? जानिए

बस अब एक यूनिफॉर्म KYC से ही हो जाएंगे सारे काम, जानें कैसे

गिरावट के अगले ही दिन इन 10 शेयरों ने किया मालामाल, जानें Top Gainers

पर्सनल लोन vs क्रेडिट कार्ड : जानें कब किसका करें इस्तेमाल?