Hindi

रेलवे शेयर का गजब भौकाल! गिरे बाजार भर-भरके लुटाए पैसे

Hindi

RVNL का शेयर 13.25% उछला

19 फरवरी को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में लोगों ने जमकर पैसा कूटा। शेयर 13.25% की तेजी पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

कारोबार के दौरान 384 के लेवल को पार कर गया स्टॉक

कारोबार के दौरान एक समय RVNL का शेयर 15% से ज्यादा उछलकर 384.80 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में 377.25 पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों रॉकेट बना RVNL का शेयर

RVNL को हाल ही में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) से 554.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसके अगले ही दिन स्टॉक को मानो पंख लग गए।

Image credits: iStock
Hindi

RVNL का 52 वीक हाई एंड लो

RVNL के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 647 रुपए का है। वहीं 52 हफ्तों में ये 213 रुपए का निचला स्तर भी देख चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL का मार्केट कैप भी उछला

बुधवार 19 फरवरी की तेजी के बाद RVNL का मार्केट कैप 78,657 करोड़ रुपए पहुंच गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL ने 1 साल में दिया 40% का रिटर्न

RVNL के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 40% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक महीने में स्टॉक 14% उछल चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

तीसरी तिमाही में गिरा RVNL का प्रॉफिट

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 13.1% गिरकर 311.6 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 358.6 करोड़ रुपए था।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL के रेवेन्यू में भी गिरावट

ऑपरेशन से कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट आई है। सालाना आधार पर ये 2.6% गिर 4567.4 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 4689.3 करोड़ रुपए था।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: pinterest

Tata के इस शेयर ने काटा गदर, 1 ही दिन में 19% उछल किया मालामाल

रिटर्न देने में नंबर-1 बनेगा यह Auto Stock, टाटा-मारुति भी नहीं दे पाएंगे टक्कर!

भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां, वैल्यू इस देश की GDP से भी कहीं ज्यादा

मुकेश अंबानी का 'राजदार' है यह शख्स, जानता है हर एक सीक्रेट!