Hindi

Tata के इस शेयर ने काटा गदर, 1 ही दिन में 19% उछल किया मालामाल

Hindi

Tata Investment के शेयर ने मचाया धमाल

19 फरवरी को दिनभर की उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ्टी एक बार फिर लाल निशान में ही बंद हुए। लेकिन बुधवार के कारोबार में Tata Investment के शेयर ने तो कमाल कर दिया।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

6207 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचा Tata Investment का शेयर

पिछले कुछ महीने से लगातार गिरावट के दौर से गुजर रहे Tata Investment के शेयर में अच्छी तेजी दिखी। एक समय स्टॉक 19% तक उछलकर 6207.20 के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

14% उछाल के साथ बंद हुआ Stock

हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट का स्टॉक 13.71% तेजी के साथ 5951.05 रुपए पर बंद हुआ। शेयर एक ही दिन में 717.50 रुपए उछल गया।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

पिछले एक साल में स्टॉक ने किया निराश

पिछले एक साल में देखें तो Tata Investment का स्टॉक सिर्फ 3 प्रतिशत ही बढ़ा है। लेकिन बुधवार को तो इसने बाजार में जमकर गदर काटा।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

टाटा इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैप भी उछला

19 फरवरी की तेजी के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैप उछलकर 30,109 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj
Hindi

Tata Investment का 52 वीक हाई एंड लो

Tata Investment का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 9744.40 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 5,147.15 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

6600 तक जा सकता है Tata Investment

एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 6600 रुपए तक जा सकता है। वहीं, निचले स्तर पर इसमें 5650 रुपए पर स्टॉपलॉस की सलाह है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

Tata Investment को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट

वहीं, SEBI के रजिस्टर्ड एक्सपर्ट एआर रामचंद्रन के मुताबिक डेली चार्ट पर स्टॉक बुलिश जोन में है। ऐसे में ये 6900 रुपए का टारगेट छू सकता है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Freepik@maxxasatori

रिटर्न देने में नंबर-1 बनेगा यह Auto Stock, टाटा-मारुति भी नहीं दे पाएंगे टक्कर!

भारत की 10 सबसे अमीर कंपनियां, वैल्यू इस देश की GDP से भी कहीं ज्यादा

मुकेश अंबानी का 'राजदार' है यह शख्स, जानता है हर एक सीक्रेट!

ब्रोकर बोला बेचो! सबको धता बता 1.5% उछल गया Software कंपनी का शेयर