रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त शांतनु नायडू माने जाते हैं। शांतनु सोशल एक्टिविस्ट, एनिमल लवर, लेखक और युवा उद्यमी हैं। कहा जाता है कि रतन टाटा, शांतनु से हर बात शेयर करते थे।
रतन टाटा के बेस्ट फ्रेंड शांतलुन नायडू माने जाते हैं, जिनका जन्म 1993 में पुणे में एक तेलुगु फैमिली में हुआ था। उनकी सोच की वजह से रतन टाटा से गहरी दोस्ती हुई थी।
शांतनु की संस्था मोटोपॉज सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के लिए डेनिम कॉलर बनाए, जिन पर रिफ्लेक्टर लगे थे। जिससे तेज गाड़ियों से उनकी जान बच जाए, इसी सोच से रतन टाटा की उनसे दोस्ती हुई।
शांतनु नायडू मौजूदा समय में रतन टाटा के ऑफिस में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। नए स्टार्टअप्स में निवेश को लेकर टाटा ग्रुप को सलाह देने का काम भी करते हैं।
शांतनु ने सावित् रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से MBA कंप्लीट किया। जहां उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांतनु नायडू की नेटवर्थ 5 से 6 करोड़ रुपए हैं। हर रविवार इंस्टाग्राम हैंडल 'On Your Sparks' पर लाइव सेशंस में छात्रों को आंत्रप्रेन्योरशिप सिखाते हैं।
शांतनु नायडू ने अपनी किताब 'I Came Upon a Lighthouse' में रतन टाटा और अपनी दोस्ती को लेकर काफी कुछ लिखा है। इस बुक में टाटा की लाइफ के कई अनसुने पहलू भी हैं।