जिस फ्रेंड से दिल की हर बात बताया करते थे Ratan Tata, जानें वो कौन
Business News Oct 09 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Facebook
Hindi
Shantanu Naidu कौन हैं
रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त शांतनु नायडू माने जाते हैं। शांतनु सोशल एक्टिविस्ट, एनिमल लवर, लेखक और युवा उद्यमी हैं। कहा जाता है कि रतन टाटा, शांतनु से हर बात शेयर करते थे।
Image credits: Facebook
Hindi
रतन टाटा के बेस्ट फ्रेंड कौन
रतन टाटा के बेस्ट फ्रेंड शांतलुन नायडू माने जाते हैं, जिनका जन्म 1993 में पुणे में एक तेलुगु फैमिली में हुआ था। उनकी सोच की वजह से रतन टाटा से गहरी दोस्ती हुई थी।
Image credits: Getty
Hindi
रतन टाटा और शांतलुन नायडू की दोस्ती की शुरुआत
शांतनु की संस्था मोटोपॉज सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के लिए डेनिम कॉलर बनाए, जिन पर रिफ्लेक्टर लगे थे। जिससे तेज गाड़ियों से उनकी जान बच जाए, इसी सोच से रतन टाटा की उनसे दोस्ती हुई।
Image credits: X Twitter
Hindi
रतन टाटा की कंपनी में काम करते हैं शांतनु नायडू
शांतनु नायडू मौजूदा समय में रतन टाटा के ऑफिस में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। नए स्टार्टअप्स में निवेश को लेकर टाटा ग्रुप को सलाह देने का काम भी करते हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
शांतनु नायडू की पढ़ाई-लिखाई
शांतनु ने सावित् रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से MBA कंप्लीट किया। जहां उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
शांतनु नायडू की कमाई कितनी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांतनु नायडू की नेटवर्थ 5 से 6 करोड़ रुपए हैं। हर रविवार इंस्टाग्राम हैंडल 'On Your Sparks' पर लाइव सेशंस में छात्रों को आंत्रप्रेन्योरशिप सिखाते हैं।
Image credits: X Twitter
Hindi
शांतनु नायडू की बुक
शांतनु नायडू ने अपनी किताब 'I Came Upon a Lighthouse' में रतन टाटा और अपनी दोस्ती को लेकर काफी कुछ लिखा है। इस बुक में टाटा की लाइफ के कई अनसुने पहलू भी हैं।