Hindi

10 की उम्र में क्यों टूट गए थे रतन टाटा, इस वजह से बिखर गई थी जिंदगी!

Hindi

रतन टाटा का निधन

पद्म विभूषण रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन (Ratan Tata Death) हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनका बचपन कई कठिनाईयों से गुजरा।

Image credits: social media
Hindi

जमशेदजी टाटा के परपोते थे रतन टाटा

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था। वह टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी टाटा के परपोते थे। 1990 से 2012 तक चेयरमैन थे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन रहें।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा के माता-पिता कौन थे

रतन टाटा के पिता जाने-माने उद्योगपति नवल टाटा और मां सोनी टाटा (सूनी कमिसारीट) थीं। हालांकि, माता-पिता की वजह से ही बचपन में रतन टाटा पूरी तरह टूट गए थे।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा के साथ 10 की उम्र में क्या हुआ था

जब रतन टाटा की उम्र 10 साल थी, तब उनके माता-पिता का ब्रेकअप हो गया, मतलब उन्होंने तलाक ले लिया। इसके बाद रतन टाटा की जिंदगी बिखर सी गई थी लेकिन फिर दादी ने उन्हें संभाला।

Image credits: Facebook
Hindi

रतन टाटा का बचपन कैसा था

रतन टाटा की परवरिश उनकी दादी नवजबाई टाटा ने किया था। रतन टाटा ने एक बार बताया था कि 'पैरेंट के अलग होने से मुझे और मेरे भाई को दिक्कतें हुईं, लेकिन दादी की वजह से बचपन अच्छा बीता।'

Image credits: Facebook
Hindi

पिता से अलग थी रतन टाटा की सोच

रतन टाटा ने बताया- मेरी और पिता की सोच कभी मिली नहीं। मैं वायलिन सीखना चाहता,वो पियानो पर जोर देते। मैं अमेरिका और वो यूके में पढ़ाना चाहते। मैं आर्किटेक्ट, वो चाहते इंजीनियर बनूं'

Image credits: X Twitter
Hindi

दादी से रतन टाटा ने सीखा जिंदगी जीना

रतन टाटा ने बताया- 'दादी की वजह से ही अमेरिका पढ़ने गया, आर्किटेक्ट की पढ़ाई की। पिता नाराज थे, लेकिन दादी ने सिखाई कि अपनी बात रखने का तरीका विनम्रता और शालीनता भी हो सकती है।'

Image credits: X Twitter

Ratan Tata की वो हॉबी जो उन्हें बनाती है सबसे खास, इस चीज के थे दीवाने

4 बार प्यार लेकिन इस लड़की को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस थे Ratan Tata

Hyundai से पहले भारत के 10 सबसे बड़े IPO, 6 ने कराई छप्परफाड़ कमाई

महाअष्टमी पर होगा धन-लाभ, गुरुवार को मिस मत करना 8 STOCKS !