वो कुत्ता जिसके लिए हरदम खुले रहते हैं ताज होटल के गेट, आखिर क्यों?
Hindi

वो कुत्ता जिसके लिए हरदम खुले रहते हैं ताज होटल के गेट, आखिर क्यों?

पशुओं से जगजाहिर है रतन टाटा का प्यार
Hindi

पशुओं से जगजाहिर है रतन टाटा का प्यार

बिजनेसमैन रतन टाटा की दरियादिली के बारे में तो सभी जानते हैं। खासकर पशुओं से उनका प्रेम जगजाहिर है।

Image credits: Getty
सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की रतन टाटा से जुड़ी पोस्ट
Hindi

सोशल मीडिया यूजर ने शेयर की रतन टाटा से जुड़ी पोस्ट

हाल ही में एक लिंक्डइन यूजर ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

Image credits: social media
होटल ताज के एंट्री गेट पर चैन से सोता है ये कुत्ता
Hindi

होटल ताज के एंट्री गेट पर चैन से सोता है ये कुत्ता

दरअसल, रूबी खान नाम की लिंक्डइन यूजर पेशे से HR हैं। रूबी ने मुंबई के मशहूर ताज होटल परिसर में एक कुत्ते को सोता देखा और उसकी तस्वीर शेयर की।

Image credits: Linkedin/Ruby khan
Hindi

कुत्ते की तस्वीर शेयर कर यूजर ने जमकर की Tata की तारीफ

इस तस्वीर के साथ रूबी खान ने रतन टाटा की भी जमकर तारीफ की है। साथ ही बताया कि रतन टाटा पशुओं को लेकर कितने इमोशनल हैं।

Image credits: social media
Hindi

होटल ताज के कैंपस में जन्म से ही रह रहा ये स्ट्रीट डॉग

रूबी ने होटल ताज के कैंपस में एक कुत्ते को सोता देखा। पूछताछ पर पता चला कि वो स्ट्रीट डॉग जन्म से ही वहां रहता है। होटल कर्मचारी भी उसे वहां से नहीं भगाते।

Image credits: social media
Hindi

जानवरों को लेकर रतन टाटा ने होटलकर्मियों को दिए खास निर्देश

रूबी के मुताबिक, मैंने होटल के कर्मचारियों से उसके बारे में पूछा तो पता चला कि रतन टाटा ने साफ कहा है कि अगर कोई जानवर होटल परिसर में घुसता है, तो उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।

Image credits: Social media
Hindi

होटल ताज परिसर में मिलती है हर जीव को अहमियत

रूबी ने कुत्ते की तस्वीर के साथ लिखा, इस होटल में नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियां आती हैं, लेकिन यहां हर जीव को अहमियत दी जाती है। ये तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कहती है।

Image credits: Social media
Hindi

स्ट्रीट डॉग्स को लेकर पहले भी दिखा रतन टाटा का प्रेम

स्ट्रीट डॉग्स को लेकर टाटा का प्यार पहले भी सामने आ चुका है। कई बार वो लोगों से पार्किंग में खड़ी कार को सावधानी से निकालने की बात कह चुके हैं। ताकि स्ट्रीट डॉग्स सुरक्षित रहें।

Image credits: Facebook

1 साल में 340% का जोरदार रिटर्न, बेस्ट हैं 4 सेमीकंडक्‍टर स्टॉक्स !

'झूठ' के सहारे कितना भागेगा Paytm का शेयर, एक्सपर्ट ने बताया

चुनाव नतीजों से पहले ढहा शेयर बाजार, इन 10 शेयरों में डूबी गाढ़ी कमाई

अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी की First Photo, ब्लू थीम में सजा जहाज