Hindi

1 साल में 340% का जोरदार रिटर्न, बेस्ट हैं 4 सेमीकंडक्‍टर स्टॉक्स !

Hindi

1. RIR Power Electronics Ltd

सेमीकंडक्‍टर सेक्‍टर की RIR ने 1 साल में निवेशकों को 340 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 2024 में भी अब तक शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इस साल 103% तक उछल चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक शेयर का भाव

गुरुवार, 30 मई को इस शेयर में तेजी देखने को मिली है। बाजार बंद होने तक शेयर 1,720 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस स्टॉक्स से एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. SPEL Semiconducto Ltd

एसपीइएल सेमीकंडक्‍टर लिमिटेड के शेयर ने 1 साल में करीब 210 फीसदी का रिटर्न दिया है। गुरुवार को बाजार बंद होने तक शेयर में मामूली गिरावट आई, 125 रुपए भाव चल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

एसपीइएल सेमीकंडक्‍टर का 5 साल का रिटर्न

इस शेयर ने पिछले 5 साल में 2,162 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर करीब 60 फीसदी तक ऊपर उठ चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. ASM Technologies

एएसएम टेक्‍नोलॉजीज ने 1 साल में निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न दिया है। इस चिप शेयर ने 12 महीनों में 103 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक शेयर 108% उछल चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

ASM टेक्‍नोलॉजीज शेयर का भाव

एएसएम टेक्‍नोलॉजीज शेयर आज शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर 1,005 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Moschip Technologies

मोस्चिप टेक्‍नोलॉजीज शेयर में पैसा लगाने वालों ने 1 साल में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। इस चिप स्टॉक ने पिछले एक साल में 119% का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

मोस्चिप टेक्‍नोलॉजीज शेयर का भाव

गुरुवार को शेयर हरे निशान में बीएसई पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 132.90 रुपए पर था। 2024 में अब तक 33.62% का रिटर्न मिल चुका है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Getty