सेमीकंडक्टर सेक्टर की RIR ने 1 साल में निवेशकों को 340 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 2024 में भी अब तक शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इस साल 103% तक उछल चुका है।
गुरुवार, 30 मई को इस शेयर में तेजी देखने को मिली है। बाजार बंद होने तक शेयर 1,720 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस स्टॉक्स से एक्सपर्ट्स को काफी उम्मीदें हैं।
एसपीइएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयर ने 1 साल में करीब 210 फीसदी का रिटर्न दिया है। गुरुवार को बाजार बंद होने तक शेयर में मामूली गिरावट आई, 125 रुपए भाव चल रहा है।
इस शेयर ने पिछले 5 साल में 2,162 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर करीब 60 फीसदी तक ऊपर उठ चुका है।
एएसएम टेक्नोलॉजीज ने 1 साल में निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न दिया है। इस चिप शेयर ने 12 महीनों में 103 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक शेयर 108% उछल चुका है।
एएसएम टेक्नोलॉजीज शेयर आज शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर 1,005 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
मोस्चिप टेक्नोलॉजीज शेयर में पैसा लगाने वालों ने 1 साल में जबरदस्त मुनाफा कमाया है। इस चिप स्टॉक ने पिछले एक साल में 119% का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
गुरुवार को शेयर हरे निशान में बीएसई पर कारोबार कर रहा था। बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 132.90 रुपए पर था। 2024 में अब तक 33.62% का रिटर्न मिल चुका है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।