Hindi

'झूठ' के सहारे कितना भागेगा Paytm का शेयर, एक्सपर्ट ने बताया

Hindi

Paytm Share में तेजी

पेटीएम का शेयर दो दिनों में 10% से ज्यादा उछल चुका है। गुरुवार, 30 मई को शुरुआती कारोबार में ही इस शेयर में अपर सर्किट लग गया। खबर लिखे जाने तक NSE पर इसका भाव करीब 377 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम का शेयर दो दिन पहले

दो दिन पहले मंगलवार को पेटीएम का शेयर 4.02 परसेंट की गिरावट के बाद 342.35 रुपए पर बंद हुआ था लेकिन एक झूठी खबर आने के बाद शेयर में अचानक से तेजी आ गई।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम को लेकर क्या खबर है

29 मई को खबर आई कि पेटीएम और अडानी ग्रुप डील कर रहे हैं। गौतम अडानी और विजय शेखर शर्मा में बातचीत चल रही है। इस खबर के बाद ही पेटीएम के शेयरों को पंख लग गए।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम का इनकार

इसके बाद पेटीएम की तरफ से एक सफाई दी गई, जिसमें कहा गया कि अडानी से डील की खबरें झूठी हैं। इस तरह हिस्सेदारी को लेकर किसी तरह की बातचीत नहीं चल रही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन

RBI ने अनियमितताओं की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर इसी साल 31 जनवरी को बैन लगाया था। उसके बाद से ही पेटीएम के शेयरों में गिरावट हुई। बीच-बीच में कुछ सुधार हुए लेकिन ज्यादा नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम का आगे क्या होगा

विदेशी ब्रोकरेज Macquarie ने पेटीएम के शेयरों को लेकर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। स्टॉक के लिए 275 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। मतलब अभी भाव 27% तक गिर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik