ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने रिसीव किया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा भी पत्नी युको किशिदा के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। फुमिओ किशिदा का भी पारंपरिक तरीके से वेलकम किया गया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शुक्रवार 8 सितंबर को जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने किया।
इससे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां उनका स्वागत कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार 8 सितंबर को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे। हालांकि, उनकी पत्नी जिल बाइडेन कोरोना के चलते नहीं आएंगी।
बता दें कि G20 समिट के दौरान पीएम मोदी 15 वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 3 द्विपक्षीय वार्ता उनके आवास पर होंगी।
G20 समिट में 19 देशों के अलावा यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके साथ ही 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है।