Hindi

सीमा हैदर को Kiss कर बैठे सचिन, रोमांस करते दिखा कपल

Hindi

रोमांटिक होते दिखे सीमा-सचिन

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा के फोटो-वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर और सचिन मीणा रोमांटिक होते नजर आए।

Image credits: Instagram
Hindi

सचिन मीणा ने सीमा हैदर को किया Kiss

इंटरव्यू लेने वाले ने सीमा और सचिन से बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल पूछा। इस पर सचिन ने कैमरे के सामने ही सीमा हैदर को Kiss किया।

Image credits: Instagram
Hindi

सचिन के Kiss से शरमा गईं सीमा हैदर

हालांकि, सीमा ने सचिन को धक्का देते हुए अपने पास से हटा दिया। इसके बाद सीमा हैदर और सचिन दोनों मुस्कुराने लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

सचिन ने कैमरे के सामने ही सीमा को दिया फ्लाइंग Kiss

सचिन अब भी नहीं माने और कैमरे के सामने ही सीमा हैदर को फ्लाइंग Kiss देने लगे। इसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए।

Image credits: Instagram
Hindi

सीमा-सचिन के बिग बॉस में जाने की अटकलें

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के बिग बॉस में जाने की अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीमा हैदर ने कहा- अगर बिग बॉस में गए तो जरूर बताएंगे

लेकिन फिलहाल सीमा हैदर ने इस तरह की अटकलों को गलत बताते हुए कहा कि अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ हुआ तो वो जरूर बताएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मिथिलेश भाटी भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं

इतना ही नहीं, सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी को लेकर भी चर्चा है कि वो भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीमा-सचिन की लवस्टोरी पर बन रही मूवी

दूसरी ओर, सचिन-सीमा की लवस्टोरी पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बन रही है। फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

2024 में रिलीज हो सकती है सीमा-सचिन की फिल्म

बता दें कि इस मूवी को जानी फायरफॉक्स के अमित जानी बना रहे हैं। यह फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज हो सकती है।

Image credits: Instagram

श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर क्या है, जहां से लॉन्च हुआ आदित्य L1

पहले सूर्य का अंत होगा या पृथ्वी का? जानें क्या कहता है साइंस

जन्माष्टमी से पहले सोने की रफ्तार पर ब्रेक, जानें 2 सितंबर का Gold रेट

क्या आप जानते हैं, भारत में हर एक चुनाव पर कितना पैसा खर्च होता है?