पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा के फोटो-वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर और सचिन मीणा रोमांटिक होते नजर आए।
इंटरव्यू लेने वाले ने सीमा और सचिन से बिग बॉस में जाने को लेकर सवाल पूछा। इस पर सचिन ने कैमरे के सामने ही सीमा हैदर को Kiss किया।
हालांकि, सीमा ने सचिन को धक्का देते हुए अपने पास से हटा दिया। इसके बाद सीमा हैदर और सचिन दोनों मुस्कुराने लगे।
सचिन अब भी नहीं माने और कैमरे के सामने ही सीमा हैदर को फ्लाइंग Kiss देने लगे। इसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए।
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा के बिग बॉस में जाने की अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं।
लेकिन फिलहाल सीमा हैदर ने इस तरह की अटकलों को गलत बताते हुए कहा कि अगर फ्यूचर में ऐसा कुछ हुआ तो वो जरूर बताएंगी।
इतना ही नहीं, सचिन को लप्पू-झींगुर बोलने वाली मिथिलेश भाटी को लेकर भी चर्चा है कि वो भी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं।
दूसरी ओर, सचिन-सीमा की लवस्टोरी पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बन रही है। फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है।
बता दें कि इस मूवी को जानी फायरफॉक्स के अमित जानी बना रहे हैं। यह फिल्म जनवरी, 2024 में रिलीज हो सकती है।
श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर क्या है, जहां से लॉन्च हुआ आदित्य L1
पहले सूर्य का अंत होगा या पृथ्वी का? जानें क्या कहता है साइंस
जन्माष्टमी से पहले सोने की रफ्तार पर ब्रेक, जानें 2 सितंबर का Gold रेट
क्या आप जानते हैं, भारत में हर एक चुनाव पर कितना पैसा खर्च होता है?