बुधवार को मोदी कैबिनेट ने 3 रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 6456 करोड़ की मंजूरी दी।ये ओडिशा, झारखंड, प. बंगाल, छत्तीसगढ़ के 7 जिलों को कवर करेगा। गुरुवार को रेलवे शेयरों में तेजी आ सकती है
बुधवार को बाजार बंद होने के बाद वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बोर्ड 2 सितंबर को FY25 के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। ऐसे में शेयर गुरुवार को उछल सकते हैं।
बुधवार को तिरुपति सर्जन के स्टॉक 12.90% की तेजी के साथ 18.71 के लेवल पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में खरीदारी चल रही है। बायर्स बने हैं, गुरुवार को तेजी जारी रह सकती है।
वानी कमर्शियल्स के शेयर बुधवार को 14% की तेजी के साथ 11.80 रुपए के लेवल पर हुए। इस स्टॉक के बुलिश सेंटीमेंट्स गुरुवार को भी जारी रह सकते हैं और इसकी बढ़त आगे भी जारी रह सकती है।
28 अगस्त को सुपर टेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर 12% की तेजी के साथ 12.06 रुपए के लेवल पर बंद हुए। अभी भी बायर्स की दिलचस्पी स्टॉक में है, जो गुरुवार को भी जारी रह सकती है।
बुधवार को मयूर फ्लोरिंग्स के शेयर में 10% का उछाल आया। यह शेयर 14.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो गुरुवार को भी कंटीन्यू रह सकता है।
कोरल न्यूज़प्रिट्स का शेयर पिछले कुछ समय से ऊपर चढ़ा है। बुधवार को यह 10% की तेजी के साथ 17.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर में खरीदारी जारी रह सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।