Hindi

गुरुवार को सरपट दौड़ लगा सकते हैं 7 STOCKS, दो की कीमत सिर्फ 12 रुपए

Hindi

1. Railways Stocks

बुधवार को मोदी कैबिनेट ने 3 रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 6456 करोड़ की मंजूरी दी।ये ओडिशा, झारखंड, प. बंगाल, छत्तीसगढ़ के 7 जिलों को कवर करेगा। गुरुवार को रेलवे शेयरों में तेजी आ सकती है

Image credits: Freepik
Hindi

2. Vedanta Share

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बोर्ड 2 सितंबर को FY25 के लिए डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। ऐसे में शेयर गुरुवार को उछल सकते हैं।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

3. Tirupati Sarjan Share

बुधवार को तिरुपति सर्जन के स्टॉक 12.90% की तेजी के साथ 18.71 के लेवल पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में खरीदारी चल रही है। बायर्स बने हैं, गुरुवार को तेजी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Vani Commercials Share

वानी कमर्शियल्स के शेयर बुधवार को 14% की तेजी के साथ 11.80 रुपए के लेवल पर हुए। इस स्टॉक के बुलिश सेंटीमेंट्स गुरुवार को भी जारी रह सकते हैं और इसकी बढ़त आगे भी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Super Tex Industries Share

28 अगस्त को सुपर टेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर 12% की तेजी के साथ 12.06 रुपए के लेवल पर बंद हुए। अभी भी बायर्स की दिलचस्पी स्टॉक में है, जो गुरुवार को भी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Mayur Floorings Share

बुधवार को मयूर फ्लोरिंग्स के शेयर में 10% का उछाल आया। यह शेयर 14.20 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें बायर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है, जो गुरुवार को भी कंटीन्यू रह सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Coral Newsprint Share

कोरल न्यूज़प्रिट्स का शेयर पिछले कुछ समय से ऊपर चढ़ा है। बुधवार को यह 10% की तेजी के साथ 17.15 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर में खरीदारी जारी रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@falgunidhaly

Tata के जिस शेयर की चर्चा सबसे कम, उसी ने दिया 500% से ज्यादा रिटर्न

तो क्या अटक जाएगी PM किसान निधि की 18वीं किस्त! जानें कारण

Gold Rate Today: दिल्ली में आज सस्ता हुआ सोना, जानें बाकी शहरों का हाल

बुधवार को बल्ले-बल्ले कर सकते हैं 8 शेयर, पांच की कीमत 20 रु से भी कम