इन 4 शेयर पर लगा दिया दांव तो लग जाएगी लॉटरी, इतना तगड़ा रिटर्न !
Business News May 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
1. Coal India Share
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कोल इंडिया (Coal India) को अपने पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 550 रखा है।
Image credits: Facebook
Hindi
कोल इंडिया शेयर के दाम
शुक्रवार, 10 मई को आखिरी कारोबारी सत्र में कोल इंडिया के शेयर में इजाफा देखने को मिला। मार्केट बंद होने पर सेयर का दाम 449.40 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. HUL Share
शेयरखान ने Hindustan Unilever Limited यानी एचयूएल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अगले 12 महीने के लिए इस शेयर का टारगेट 2,910 रुपए दिया है।
Image credits: Social media
Hindi
HUL शेयर का भाव
10 मई को इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेज के शेयर 2,362 रुपए पर बंद हुआ। मतलब इसमें 25 परसेंट के आसपास बढ़ोतरी हो सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
3. Pidilite Industries Stocks
पिडिलाइट इंडस्ट्री के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 12 महीने में 2,170 का टारगेट दिया है। इस शेयर में करीब 12 परसेंट का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है।
Image credits: freepik
Hindi
Pidilite Industries शेयर के भाव
10 मई, 2024 को पिडिलाइट इंडस्ट्री के शेयर 29,19.95 रुपए पर बंद हुआ। इस पर तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद शेयरखान ने जताया है।
Image credits: Pexels
Hindi
4. Hero MotoCorp Share
शेयरखान ने हीरो मोटोकॉर्प को भी पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अगले 12 महीने के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,057 रुपए का दिया है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
हीरो मोटोकॉर्प शेयर के भाव
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4,877.40 रुपए पर बंद हुआ। इसका मतलब इस शेयर से अच्छा मुनाफा 1 साल में कमाया जा सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।