ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने कोल इंडिया (Coal India) को अपने पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 550 रखा है।
शुक्रवार, 10 मई को आखिरी कारोबारी सत्र में कोल इंडिया के शेयर में इजाफा देखने को मिला। मार्केट बंद होने पर सेयर का दाम 449.40 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
शेयरखान ने Hindustan Unilever Limited यानी एचयूएल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अगले 12 महीने के लिए इस शेयर का टारगेट 2,910 रुपए दिया है।
10 मई को इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेज के शेयर 2,362 रुपए पर बंद हुआ। मतलब इसमें 25 परसेंट के आसपास बढ़ोतरी हो सकती है।
पिडिलाइट इंडस्ट्री के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 12 महीने में 2,170 का टारगेट दिया है। इस शेयर में करीब 12 परसेंट का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है।
10 मई, 2024 को पिडिलाइट इंडस्ट्री के शेयर 29,19.95 रुपए पर बंद हुआ। इस पर तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद शेयरखान ने जताया है।
शेयरखान ने हीरो मोटोकॉर्प को भी पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अगले 12 महीने के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,057 रुपए का दिया है।
शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4,877.40 रुपए पर बंद हुआ। इसका मतलब इस शेयर से अच्छा मुनाफा 1 साल में कमाया जा सकता है।