आईटी कंपनी इंफोसिस ने जेनरेटिव AI के जरिए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए Siemens AG के साथ डील किया है। जिसका असर आज शेयर पर दिख सकता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल शेयर ने फैसला लिया है कि एनसीडी के जरिए 750 करोड़ रुपए जुटाएगी। आज शेयर पर नजर रखें।
इलेक्ट्रिक अप्लायसेंस बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंसोलिडेटेड मुनाफा 100.5 करोड़ से 132.5 करोड़ हो गया है। आय 2,241 करोड़ से 2,807.4 करोड़ पहुंच गई।
एफ़कॉन्स इन्फ़्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को हिंदुस्तान गेटवे कंटेनर टर्मिनल कांडला से 1,283 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।
वोल्टास को दिसंबर दिमाही में 130.8 करोड़ का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 2,625 करोड़ से बढ़कर 3,105.1 करोड़ रुपए पहुंच गई है। EBITDA 28.4 से 197.4 करोड़ पहुंच गई है।
आरती ड्रग्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 36.7 करोड़ से बढ़कर 37.1 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आय 605.9 करोड़ से घटकर 556.6 करोड़ हो गई है। EBITDA भी घटा है।
IFB Agro Industries Ltd को दिसंबर तिमाही में 5 करोड़ घाटे की तुलना में 11.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय 360.8 करोड़ से बढ़कर 419.6 करोड़ पहुंच गई है।
महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड को Micro Irrigation Systems से 173 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।