Hindi

फुल एक्शन में नजर आएंगे ये 8 Stocks! आज गलती से भी मिस मत करना

Hindi

1. Infosys Share

आईटी कंपनी इंफोसिस ने जेनरेटिव AI के जरिए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए Siemens AG के साथ डील किया है। जिसका असर आज शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

2. Mahindra and Mahindra Financial Share

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल शेयर ने फैसला लिया है कि एनसीडी के जरिए 750 करोड़ रुपए जुटाएगी। आज शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

3. Blue Star Share

इलेक्ट्रिक अप्लायसेंस बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं। कंसोलिडेटेड मुनाफा 100.5 करोड़ से 132.5 करोड़ हो गया है। आय 2,241 करोड़ से 2,807.4 करोड़ पहुंच गई।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

4. Afcons Infrastructure Share

एफ़कॉन्स इन्फ़्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को हिंदुस्तान गेटवे कंटेनर टर्मिनल कांडला से 1,283 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

5. VOLTAS Share

वोल्टास को दिसंबर दिमाही में 130.8 करोड़ का मुनाफा हुआ। कंपनी की आय 2,625 करोड़ से बढ़कर 3,105.1 करोड़ रुपए पहुंच गई है। EBITDA 28.4 से 197.4 करोड़ पहुंच गई है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

6. Aarti Drugs Share

आरती ड्रग्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 36.7 करोड़ से बढ़कर 37.1 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आय 605.9 करोड़ से घटकर 556.6 करोड़ हो गई है। EBITDA भी घटा है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

7. IFB Agro Share

IFB Agro Industries Ltd को दिसंबर तिमाही में 5 करोड़ घाटे की तुलना में 11.3 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। कंपनी की आय 360.8 करोड़ से बढ़कर 419.6 करोड़ पहुंच गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Mahindra EPC Irrigation

महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन लिमिटेड को Micro Irrigation Systems से 173 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। आज शेयर में एक्शन दिख सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Tata के इन 10 शेयर में लगाया पैसा तो वारे-न्यारे! एक तो 51% सस्ता

डबल करा देगा पैसा! इस PSU शेयर पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स

सबसे ज्यादा अरबपति देने वाले दुनिया के टॉप 10 देश, किस नंबर पर भारत

कहीं टॉयलेट फ्लश, कहीं अनमैरिड पर टैक्स, अजब-गजब इन देशों के नियम