Business News

Sensex में साल की सबसे बड़ी गिरावट, चुनावी रुझान देख बाजार में हाहाकार

Image credits: freepik

शेयर मार्केट में मचा हाहाकार

4 जून को लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान देखकर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में जहां 2200 अंकों की गिरावट है, वहीं निफ्टी भी 617 अंक डाउन है।

Image credits: freepik

NDA गठबंधन को 400 सीटों का दावा खटाई में पड़ता दिखा

एग्जिट पोल में फिलहाल NDA गठबंधन को 400 सीटों का दावा खटाई में पड़ता देख बाजार में हाहाकार मचा है। बैंक निफ्टी भी 1750 प्वाइंट नीचे है।

Image credits: freepik

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और 2 में ही तेजी है। पावर ग्रिड, SBI, LT के शेयर करीब 5% नीचे हैं। सनफार्मा और नेस्ले के शेयर में मामूली बढ़त है।

Image credits: freepik

PSU बैंक इंडेक्स 7% से ज्यादा टूटा

NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 7% से ज्यादा टूटा है। मेटल में 5% और फाइनेंशियल सर्विसेस में 4% से ज्यादा की गिरावट है। 

Image credits: freepik

शेयर बाजार ने सोमवार को बनाया था ऑलटाइम हाई

बता दें कि एग्जिट पोल के दावों के बाद सोमवार 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया था।

Image credits: freepik

शुरुआती तेजी के बाद दिखी थी बाजार में हल्की मुनाफावसूली

हालांकि, बाद में बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़कर 23,263 के स्तर पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik

FIIs ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक ने 3 जून को FII ने 6850 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं DII ने 1913.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Image credits: freepik