Hindi

4 जून : मंगलवार को सरफट भाग सकते हैं 2 STOCKS, रखें नजर

Hindi

1. Zee Entertainment Stock

सोमवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया, कंपनी बोर्ड गुरुवार को फंड जुटाने पर विचार करने जा रहा है। शेयर से फंड जुटाया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

जी एंटरटेनमेंट लेटेस्ट अपडेट

एक्सचेंज फाइलिंग मे जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि गुरुवार, 6 जून 2024 को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। जिसमें एक साथ कई फैसले लिए जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्लान

कंपनी ने बताया कि इस बैठक में कई चीजों के साथ इक्विटी शेयर, अन्य एलिजिबल सिक्योरिटी को परमिसेबल मोड से जारी करके फंड जुटाने का प्लान है। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, QIP शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

2. Biocon

बायोकॉन की एंटीफंगल मेडिसिन Micafungin Injection को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से हरी झंडी मिल गई है, जो Micafungin फंगल या यीस्ट इंफेक्शन की दवा है।

Image credits: Freepik
Hindi

बायोकॉन को लेकर क्या है रिपोर्ट

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बायोकॉन को उसके वर्टिकली इंटीग्रेटेड, कॉम्प्लेक्स इंजेक्टेबल ड्रग प्रोडक्ट, Micafungin के लिए US FDA से मंजूरी मिली है।

Image credits: freepik

चंद घंटों में निवेशकों ने कूटे 14 लाख Cr, मोदी लहर पर सवार शेयर बाजार

मोदी 3.0 की आहट से फटाफट भागा ये स्टॉक, खटाखट बढ़ गया मार्केट कैप

मोदी सरकार बनते ही मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा, मकान-कार के सपने होंगे पूरे

कितनी है सुरभि खातून की कमाई, एयरहोस्टेस बनने के लिए क्या जरूरी