चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2507 जबकि निफ्टी 733 पॉइंट की तेजी के साथ बंद हुए।
मोदी लहर पर सवार शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने सिर्फ चंद घंटों में ही 13.78 लाख करोड़ रुपए कमा लिए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही।
शुक्रवार को BSE का मार्केट कैप 4,12,12,881 करोड़ रुपए था, जो सोमवार 3 जून को बढ़कर 4,25,91,511 करोड़ रुपए पहुंच गया।
3 जून को सबसे ज्यादा तेजी PSU, बैंकिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरों में दिखी। इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.81% चढ़ा। रियल्टी सेक्टर में भी 5.95% की तेजी रही।
3 जून 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1913.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
एग्जिट पोल में मजबूत सरकार बनने के संकेतों ने पॉजिटिव सेंटिंमेंट बढ़ाया। माना जा रहा है कि थर्ड टर्म में सरकार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी, जिससे इकोनॉमी मजबूत होगी।
3 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 3,029 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और शेयर 5.84% की तेजी के साथ 3,027 पर बंद हुआ।
वहीं, अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तूफानी तेजी दिखी। सबसे ज्यादा 15.71% की बढ़त अडानी पावर में दिखी। वहीं, अडानी पोर्ट्स भी 10.20% की तेजी के साथ 1583 पर क्लोज हुआ।