Hindi

चंद घंटों में निवेशकों ने कूटे 14 लाख Cr, मोदी लहर पर सवार शेयर बाजार

Hindi

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार

चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2507 जबकि निफ्टी 733 पॉइंट की तेजी के साथ बंद हुए।

Image credits: freepik
Hindi

चंद घंटों में 14 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

मोदी लहर पर सवार शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने सिर्फ चंद घंटों में ही 13.78 लाख करोड़ रुपए कमा लिए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही।

Image credits: freepik
Hindi

4,25,91,511 करोड़ रुपए हुआ BSE का मार्केट कैप

शुक्रवार को BSE का मार्केट कैप 4,12,12,881 करोड़ रुपए था, जो सोमवार 3 जून को बढ़कर 4,25,91,511 करोड़ रुपए पहुंच गया।

Image credits: freepik
Hindi

जानें किन सेक्टर में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

3 जून को सबसे ज्यादा तेजी PSU, बैंकिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरों में दिखी। इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.81% चढ़ा। रियल्टी सेक्टर में भी 5.95% की तेजी रही।

Image credits: freepik
Hindi

FII और DII ने भी की जमकर खरीदारी

3 जून 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1913.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Image credits: freepik
Hindi

मजबूत सरकार बनने के संकेतों से बढ़ा पॉजिटिव सेंटिमेंट

एग्जिट पोल में मजबूत सरकार बनने के संकेतों ने पॉजि​​​​​टिव सेंटिंमेंट बढ़ाया। माना जा रहा है कि थर्ड टर्म में सरकार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी, जिससे इकोनॉमी मजबूत होगी।

Image credits: freepik
Hindi

नई ऊंचाई पर पहुंचा Reliance का शेयर

3 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 3,029 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और शेयर 5.84% की तेजी के साथ 3,027 पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Adani ग्रुप के सभी शेयरों में दिखी तूफानी तेजी

वहीं, अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तूफानी तेजी दिखी। सबसे ज्यादा 15.71% की बढ़त अडानी पावर में दिखी। वहीं, अडानी पोर्ट्स भी 10.20% की तेजी के साथ 1583 पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik

मोदी 3.0 की आहट से फटाफट भागा ये स्टॉक, खटाखट बढ़ गया मार्केट कैप

मोदी सरकार बनते ही मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा, मकान-कार के सपने होंगे पूरे

कितनी है सुरभि खातून की कमाई, एयरहोस्टेस बनने के लिए क्या जरूरी

चुनाव रिजल्ट बाद 2 बार निगेटिव रिटर्न दे चुका शेयर मार्केट, रहें अलर्ट