Business News

रोजाना बचाएं 7 रुपए, हर महीने मिलेगी 5000 पेंशन; जानें कैसे

Image credits: Getty

अटल पेंशन योजना में हर महीने पा सकते हैं 1000 से 5000 पेंशन

अटल पेंशन योजना के तहत पात्र लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक की पेंशन मिलती है।

Image credits: Getty

अपनी जरूरत के हिसाब से करना होता है अंशदान

आपको 60 साल के बाद हर महीने कितनी पेंशन चाहिए, उसी आधार पर अटल पेंशन योजना में हर महीने अंशदान करना होता है।

Image credits: Getty

5000 चाहिए पेंशन तो हर महीने बचाएं 210 रुपए

अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5000 रुपए पेंशन चाहते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपए यानी रोजाना 7 रुपए बचाकर निवेश करने होंगे।

Image credits: Getty

18 साल की उम्र में निवेश शुरू करने वालों को ही फायदा

हालांकि, इसके लिए वही लोग पात्र होंगे, जिन्होंने 18 की उम्र में इस स्कीम को शुरू किया। अगर कोई शख्स 40 की उम्र में इस स्कीम को शुरू करता है तो उसे हर महीने ज्यादा अंशदान करना होगा।

Image credits: Getty

जानें कितनी पेंशन के लिए करना होगा कितना निवेश

18 साल का कोई शख्स हर महीने 42 रुपए जमा करे, तो 60 साल के बाद उसे 1000 रुपए महीने पेंशन मिलेगी। इसी तरह हर महीने 84 रुपए जमा करने पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।

Image credits: Getty

4000 रुपए पेंशन के लिए हर महीने बचाएं 168 रुपए

इसी तरह 18 साल के किसी शख्स द्वारा हर महीने 126 रुपए जमा करने पर 3000 रुपए, 168 रुपए जमा करने पर 4000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।

Image credits: Getty

210 रुपए बचाने पर हर महीने 5000 रुपए पेंशन

वहीं, अगर वो 210 रुपए महीने जमा करेगा तो 60 साल के बाद रिटायरमेंट पर उसे हर महीने 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी।

Image credits: Getty

40 की उम्र में किया निवेश तो 5 हजार पेंशन के लिए बचानी होगी इतनी रकम

अगर किसी शख्स ने 40 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना में निवेश शुरू किया तो उसे 5000 रुपए की पेंशन पाने के लिए हर महीने 1454 रुपए का अंशदान करना होगा।

Image credits: Getty