Hindi

1 साल में 4700% का भारी-भरकम रिटर्न, मालामाल बना रहे मल्टीबैगर Stocks!

Hindi

1. Spright Agro share

स्‍प्राइट एग्रो शेयर का भाव 32.58 रुपए है। 1 साल में निवेशकों को 4,691% रिटर्न दे चुका है। सालभर पहले इसकी कीमत केवल 0.68 पैसे थी। इस साल में अब तक 310 परसेंट का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्‍प्राइट एग्रो का एमकैप

पिछले 6 महीने में इस स्टॉक्स ने 558 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। ‍प्राइट एग्रो का मार्केट कैप 1,636.39 करोड़ रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Hindustan Motors Share

हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के स्टॉक्स ने 1 साल में तिगुना रिटर्न दिया है। एंबेसडर कार बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक अभी 37.20 रुपए पर हैं, जो 24 मई, 2023 को मात्र 13.85 रुपए थी।

Image credits: freepik
Hindi

इसी साल बेहतरीन मुनाफा

हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के शेयरों ने इसी साल मल्‍टीबैगर स्‍टॉक बनकर 113 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में ही शेयर 27 फीसदी से ज्यादा उछला है।

Image credits: Pexels
Hindi

3. Vardhman Polytex Share

वर्धमान पालीटेक्‍स शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। एक साल पहले इस मल्‍टीबैगर स्टॉक की प्राइस सिर्फ 4.75 रुपए थी, जो अब बढ़कर 9.95 रुपए हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

वर्धमान पालीटेक्‍स शेयर का रिटर्न

इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 110 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में अब तक शेयर अपने निवेशकों को 71 प्रतिशत का फायदा करवा चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Vipul Ltd Share

विपुल लिमिटेड शेयरों में पैसा लगाने वालों की चांदी हो गई है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 17 रुपए थी, जो अब 40 रुपए तक हो गई है। इसका मतलब निवेशकों को 137% का रिटर्न मिला है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

क्या यही है Gold में पैसा लगाने का सही मौका, जानें 3 महीने का रिटर्न

सिल्वर में करें शेयर जैसा निवेश, बनेगा पैसा ही पैसा, काटेंगे चांदी !

5 वजहें जिनके चलते बल्लियों उछल रहा शेयर बाजार,जानें 4 जून के बाद क्या

अंबानी से सिर्फ 1 कदम दूर अडानी, जानें दोनों की दौलत में कितना अंतर