क्या यही है Gold में पैसा लगाने का सही मौका, जानें 3 महीने का रिटर्न
Business News May 24 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Freepik
Hindi
3 महीने में Gold ने दिया 19% का रिटर्न
पिछले कुछ समय में सोने की कीमत तेजी से बढ़ी हैं। यहां तक कि सिर्फ 3 महीने में ही गोल्ड ने 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
5 साल के दौरान गोल्ड ने दिया शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न
वहीं, पिछले 5 साल के दौरान सोना निफ्टी-50 से भी बेहतर रिटर्न दे चुका है। निफ्टी ने जहां 15.24% का रिटर्न दिया, वहीं Gold ने इस दौरान 17.39% रिटर्न दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या Gold में पैसा लगाने का यही है सही वक्त, या अभी और करें इंतजार
ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या Gold में निवेश करने का ये सही वक्त है, या अभी गिरावट के लिए और इंतजार करना चाहिए। जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स।
Image credits: Getty
Hindi
Gold को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जियोपॉलिटिकल हालातों के चलते अमेरिकी डॉलर में निवेश की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते दुनियाभर के तमाम देश डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए सोना खरीद रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
चीन में सेंट्रल बैंक के साथ ही आम लोग भी खरीद रहे Gold
चीन में सेंट्रल बैंक के साथ ही आम जनता भी जमकर गोल्ड खरीद रही है, जिससे इसकी डिमांड बढ़ी है। चीन में लोग रियल एस्टेट के बजाय सोने में ही निवेश कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बल्क में सोना खरीदने के बजाय हर गिरावट पर करें निवेश
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटेल निवेशकों को बल्क में सोना खरीदने के बजाय हर गिरावट का इंतजार करना चाहिए। इस तरह की रणनीति अपनाकर आप 3-4 बार में इसमें निवेश कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फिलहाल 74,574 रुपए चल रहे Gold के भाव
फिलहाल सोने की कीमत 74,574 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिर तक सोना 85000 रुपए तक पहुंच सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
वहीं, चांदी 92000 रुपए प्रति किलो के ऊपर
वहीं, चांदी की बात करें तो इसके दाम फिलहाल 92000 रुपए प्रति किलो के ऊपर बने हुए हैं। चांदी की कीमत जल्द ही 100000 रुपए किलो तक पहुंच सकती है।