Business News

तपती गर्मी में कमाई होगी भरपूर, AC वाले 5 स्टॉक्स में लगा दें पैसा !

Image credits: social media

AC वाले स्टॉक्स का हाल

सोमवार 22 अप्रैल, 2024 के कारोबारी सत्र में एसी बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के निफ्टी इंडेक्स में भी उछाल है।

Image credits: social media

Voltas पर बुलिश एक्सपर्ट्स

एसी बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। वोल्टास का शेयर 6.35 परसेंट के उछाल के साथ 1383.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: social media

वोल्टास शेयर का रिटर्न

इस साल 2024 में वोल्टास के शेयर ने अब तक 42 फीसदी और 6 महीने में 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 30 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा करवाया है।

Image credits: pexels

Voltas स्टॉक का टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने निवेशकों को 1,885 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ वोल्टास के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यूबीएस ने बड़े उछाल की उम्मीद जताई है।

Image credits: freepik

Whirlpool के शेयर

एसी-फ्रिज का मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Whirlpool के शेयर में भारी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के स्टॉक सोमवार को 5.82 फीसदी के उछाल के साथ 1525.70 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: social media

Havells India के शेयर

लॉयड ब्रांड के नाम एसी बनाने वाली हैवेल्स इंडिया (Havells India) के स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी है। सोमवार को कंपनी के स्टॉक 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 1550.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: social media

Blue Star के स्टॉक्स

ब्लूस्टार के स्टॉक में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली। शेयर 2.38 फीसदी के उछाल के साथ 1456.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: social media

Amber Enterprises के शेयर

अलग अलग ब्रांड के लिए एसी बनाने वाली अंबर एंटरप्राइजेज के स्टॉक भी हरे निशान पर बंद हुआ। सोमवार को अंबर एटरप्राइजेज का शेयर 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 3658.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: amazon

ट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik