सोमवार 22 अप्रैल, 2024 के कारोबारी सत्र में एसी बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में भारी तेजी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के निफ्टी इंडेक्स में भी उछाल है।
एसी बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। वोल्टास का शेयर 6.35 परसेंट के उछाल के साथ 1383.15 रुपए पर बंद हुआ।
इस साल 2024 में वोल्टास के शेयर ने अब तक 42 फीसदी और 6 महीने में 70 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 30 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा करवाया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने निवेशकों को 1,885 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ वोल्टास के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यूबीएस ने बड़े उछाल की उम्मीद जताई है।
एसी-फ्रिज का मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी Whirlpool के शेयर में भारी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के स्टॉक सोमवार को 5.82 फीसदी के उछाल के साथ 1525.70 रुपए पर बंद हुआ।
लॉयड ब्रांड के नाम एसी बनाने वाली हैवेल्स इंडिया (Havells India) के स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी है। सोमवार को कंपनी के स्टॉक 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 1550.75 रुपए पर बंद हुआ।
ब्लूस्टार के स्टॉक में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली। शेयर 2.38 फीसदी के उछाल के साथ 1456.30 रुपए पर बंद हुआ।
अलग अलग ब्रांड के लिए एसी बनाने वाली अंबर एंटरप्राइजेज के स्टॉक भी हरे निशान पर बंद हुआ। सोमवार को अंबर एटरप्राइजेज का शेयर 0.34 फीसदी के उछाल के साथ 3658.45 रुपए पर बंद हुआ।