टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का शानदार मौका बन रहा है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदने की सलाह दी है
टाटा कम्युनिकेशंस को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे सामान्य रहे हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक्स 50 परसेंट के करीब रिटर्न दिया है।
नुवामा ने टाटा कम्युनिकेशंस का टारगेट अगले 12 महीने में 2,200 रुपए रखा है, जो मौजूदा कीमत से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा का रिटर्न है।
टाटा कम्युनिकेशन का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5% गिरावट के साथ 321 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5,692 करोड़ रहा।
पिछले वित्त वर्ष में टाटा कम्युनिकेशन का ग्रॉस रेवेन्यू 24.6% बढ़कर 5,692 करोड़ रुपए रहा। डेटा रेवेन्यू 26.9% बढ़ने के साथ 4,656 करोड़ रुपए रहा। EBITDA 2.1% बढ़कर 1,056 करोड़ रहा।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशंस के Q4 नतीजे सामान्य हैं लेकिन रेवेन्यू मोटे तौर पर बिल्कुल अनुमान जैसे ही हैं। हालांकि, ऑर्गेनिक डिजिटल रेवेन्यू अनुमान से कमजोर रहा।
ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा टेलीकॉम की स्थिरता और आईटी सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ के लिहाज से काफी बेहतर है। इसमें थोड़ा बदलाव का टारगेट 2,100 से बढ़ाकर 2,200 कर दिया है।