Hindi

1 साल में जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का ये शेयर, एक्सपर्ट ने कहा-खरीद लो

Hindi

टाटा ग्रुप के स्टॉक में मौका

टाटा कम्‍युनिकेशंस (Tata Communications) के स्टॉक्स में लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश का शानदार मौका बन रहा है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदने की सलाह दी है

Image credits: freepik
Hindi

1 साल में 50% रिटर्न

टाटा कम्‍युनिकेशंस को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q4 नतीजे सामान्‍य रहे हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक्स 50 परसेंट के करीब रिटर्न दिया है।

Image credits: our own
Hindi

टाटा कम्युनिकेशन शेयर का टारगेट प्राइस

नुवामा ने टाटा कम्‍युनिकेशंस का टारगेट अगले 12 महीने में 2,200 रुपए रखा है, जो मौजूदा कीमत से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा का रिटर्न है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा कम्युनिकेशन का नेट प्रॉफिट

टाटा कम्युनिकेशन का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5% गिरावट के साथ 321 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 24.6% उछाल के साथ 5,692 करोड़ रहा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

टाटा कम्युनिकेशन का ग्रॉस रेवेन्यू

पिछले वित्त वर्ष में टाटा कम्युनिकेशन का ग्रॉस रेवेन्यू 24.6% बढ़कर 5,692 करोड़ रुपए रहा। डेटा रेवेन्यू 26.9% बढ़ने के साथ 4,656 करोड़ रुपए रहा। EBITDA 2.1% बढ़कर 1,056 करोड़ रहा।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Comm को लेकर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, टाटा कम्‍युनिकेशंस के Q4 नतीजे सामान्य हैं लेकिन रेवेन्‍यू मोटे तौर पर बिल्कुल अनुमान जैसे ही हैं। हालांकि, ऑर्गेनिक डिजिटल रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर रहा।

Image credits: Social media
Hindi

टाटा कम्युनिकेशन का स्टॉक क्यों खरीदें

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा टेलीकॉम की स्थिरता और आईटी सर्विसेज सेक्‍टर की ग्रोथ के लिहाज से काफी बेहतर है। इसमें थोड़ा बदलाव का टारगेट 2,100 से बढ़ाकर 2,200 कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

किराए पर रहें या खुद का घर लें, जानें क्या है बेस्ट

ईरान का एक कदम बढ़ा देगी लोन की EMI, बढ़ जाएगी महंगाई

7 गलतियां Personal Loan को बना देंगी गले की फांस, ध्यान दें

Gold Price Today : जानें आज 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का दाम