ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने एचएएल को BUY की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5485 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,664.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है, मतबल करीब 17% का रिटर्न मिल सकता है।
टाटा पावर के शेयर पर भी ब्रोकरेज बुलिश हैं। इसका टारगेट 500 रुपए दिया है। वहीं, स्टॉप लॉस 418 रुपए बताया है। अभी शेयर करीब 440 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने V Guard के शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपए बताया है। अभी यह शेयर करीब 466 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है, मतलब करीब 16% तक का रिटर्न मिल सकता है।
शेयरखान Iris Clothings के शेयर पर भी बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 91 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 75.90 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। मतलब मौजूदा भाव से 18% का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Zydus Wellness को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,253.90 रुपए पर है।
Marico के शेयर को भी शेयरखान ने बाय की सलाह दी है। इसका टारकेट प्रआइस 755 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 686.70 रुपए पर है।
रेलीगेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 324 रुपए और स्टॉपलॉस 277 रुपए दिया है। अभी शेयर 294.50 रुपए पर है।
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पर भी ब्रोकरेज बुलिश हैं। इसे 394 रुपए से लेकर 385 रुपए के भाव पर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 430 रुपए और स्टॉपलॉस 375 रुपए दिया है।
नजारा टेक के शेयर को भी ब्रोकरेज ने 965 रुपए से लेकर 940 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,045 रुपए और स्टॉपलॉस 910 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।