Hindi

किस्मत खोल सकते हैं 10 स्टॉक्स, एक की कीमत 100 रु से भी कम

Hindi

1. HAL Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने एचएएल को BUY की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5485 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,664.55 रुपए पर कारोबार कर रहा है, मतबल करीब 17% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Tata Power Share Target Price

टाटा पावर के शेयर पर भी ब्रोकरेज बुलिश हैं। इसका टारगेट 500 रुपए दिया है। वहीं, स्टॉप लॉस 418 रुपए बताया है। अभी शेयर करीब 440 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. V Guard Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने V Guard के शेयर का टारगेट प्राइस 540 रुपए बताया है। अभी यह शेयर करीब 466 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है, मतलब करीब 16% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

4. Iris Clothings Share Target Price

शेयरखान Iris Clothings के शेयर पर भी बुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 91 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 75.90 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। मतलब मौजूदा भाव से 18% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

5. Zydus Wellness Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Zydus Wellness को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,253.90 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

6. Marico Share Target Price

Marico के शेयर को भी शेयरखान ने बाय की सलाह दी है। इसका टारकेट प्रआइस 755 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 686.70 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

7. Religare Share Target Price

रेलीगेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 324 रुपए और स्टॉपलॉस 277 रुपए दिया है। अभी शेयर 294.50 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

8. Poonawalla Fincorp Share Target Price

पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पर भी ब्रोकरेज बुलिश हैं। इसे 394 रुपए से लेकर 385 रुपए के भाव पर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 430 रुपए और स्टॉपलॉस 375 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

9. Nazara Tech Share Target Price

नजारा टेक के शेयर को भी ब्रोकरेज ने 965 रुपए से लेकर 940 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,045 रुपए और स्टॉपलॉस 910 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Getty