Hindi

20 लाख के जूते, 4 लाख की ड्रेस, कौन ये महिला जो रहतीं 50 Cr के घर में

Hindi

Emcure Pharmaceuticals IPO

शार्क टैंक की जज और निवेशक नमिता थापर की कंपनी का आईपीओ 3 जुलाई को आया और 5 जुलाई को बंद होगा। यह आईपीओ 1,008 रुपए के भाव पर खुला जिससे कंपनी को काफी मुनाफा हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर ने 1 ही दिन में कमाए 127 Cr

Emcure Pharmaceuticals की मालकिन नमिता थापर ने इस आईपीओ से एक ही दिन में 127 करोड़ रुपए कमाए हैं। कंपनी के आईपीओ से इसकी हेड को 293 गुना का प्रॉफिट हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ है। टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के हर एपिसोड के 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं। एम्‍क्‍योर फार्मा को नमिता के पिता सतीश मेहता का है।

Image credits: Instagram
Hindi

50 करोड़ का आलीशान घर

नमिता थापर काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनका घर पुणे को एक पॉश इलाके में है, जिसकी कीमत साल 2021 में 50 करोड़ रुपए थी। ये आलीशान घर 5,000 स्क्वायर फीट में बना है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर का फुटवियर कलेक्शन

कांस फिल्‍म फेस्टिवल में नमिता थापर 20 लाख के जूते पहनकर पहुंची थी, जो काफी वायरल हुआ था। स्पेशल इवेंट्स में 'बालमैन हील्स' पहनकर जाती हैं, जिसकी कीमत 1.55 लाख से ज्यादा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर के आउटफिट्स की कीमत

नमिता थापर माजे, इरो, सैंड्रो, पौले, ऐलिस एंड ओलिविया मार्चेसा जैसे विदेशी ब्रांड की ड्रेस पहनती हैं। जिनकी शुरुआती कीमत 1.60 लाख है। उनके 1 लहंगे की कीमत 4 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर को ब्रांडेड ज्वेलरी पसंद

आउटफिट के हिसाब से ज्वैलरी पहनती हैं। उनके पास इशारा ज्वेलरी, रुबन्स ज्वेलरी, Eurumme ज्वेलरी जैसे ब्रांड्स हैं, जिनकी कीमत 2 लाख से 40 लाख रुपए तक है। झुमके उन्हें खूब पसंद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर का कार कलेक्शन

एम्‍क्‍योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर के पास 2 करोड़ की BMW X7, Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

Image Credits: Instagram