Radhika vs Shloka: हल्दी में देवरानी से कम नहीं लगी Ambani की बड़ी बहू
Business News Jul 09 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Instagram
Hindi
होनेवाली देवरानी से जरा भी कम नहीं दिखीं श्लोका मेहता
8 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की हल्दी रस्म में अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता अपनी देवरानी से जरा भी कम नहीं लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
श्लोका ने पहना अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा
देवर-देवरानी की हल्दी सेरेमनी में श्लोका मेहता ने मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना का लहंगा चोली पहना।
Image credits: Instagram
Hindi
श्लोका के लहंगे में ग्रीन बेस के साथ दिखे ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट
श्लोका मेहता के इस खूबसूरत लहंगे में ग्रीन बेस के साथ ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट नजर आ रहे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
श्लोका ने इस लहंगे को रेड कलर के दुपट्टे के साथ किया पेयर
अनंत अंबानी की भाभी ने लहंगे को मल्टीकलर्ड ब्लाउज और गोटा वर्क वाले रेड कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका-अनंत के संगीत में बला की खूबसूरत लगीं Shloka Mehta
वहीं, राधिका-अनंत के संगीत सेरेमनी में श्लोका मेहता ने Tamara Ralph लेबल की डिजाइनर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
अनंत-राधिका के संगीत में श्लोका का किलर लुक
श्लोका मेहता को उनकी बहन दीया मेहता जटिया ने स्टाइल किया। अंबानी की बड़ी बहू के इस किलर लुक ने सभी का दिल जीत लिया।
Image credits: Instagram
Hindi
ममेरू सेरेमनी में पिंक लहंगे में दिखी थीं श्लोका
अनंत-राधिका की ममेरू सेरेमनी में श्लोका मेहता ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो आकाश अंबानी के साथ मैचिंग करती दिखी थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका-अनंत की हल्दी में नीता अंबानी का रॉयल Look
नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया हैदराबादी कुर्ता पहना। उनकी ये ड्रेस सिल्वर एंड गोल्डन मैट तकनीक के साथ विंटेज जरी एंड जरदोजी कढ़ाई से सजी थी।