Hindi

Radhika vs Shloka: हल्दी में देवरानी से कम नहीं लगी Ambani की बड़ी बहू

Hindi

होनेवाली देवरानी से जरा भी कम नहीं दिखीं श्लोका मेहता

8 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की हल्दी रस्म में अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता अपनी देवरानी से जरा भी कम नहीं लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका ने पहना अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा

देवर-देवरानी की हल्दी सेरेमनी में श्लोका मेहता ने मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना का लहंगा चोली पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका के लहंगे में ग्रीन बेस के साथ दिखे ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट

श्लोका मेहता के इस खूबसूरत लहंगे में ग्रीन बेस के साथ ट्रेडिशनल गुजराती प्रिंट नजर आ रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका ने इस लहंगे को रेड कलर के दुपट्टे के साथ किया पेयर

अनंत अंबानी की भाभी ने लहंगे को मल्टीकलर्ड ब्लाउज और गोटा वर्क वाले रेड कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका-अनंत के संगीत में बला की खूबसूरत लगीं Shloka Mehta

वहीं, राधिका-अनंत के संगीत सेरेमनी में श्लोका मेहता ने Tamara Ralph लेबल की डिजाइनर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत लगीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

अनंत-राधिका के संगीत में श्लोका का किलर लुक

श्लोका मेहता को उनकी बहन दीया मेहता जटिया ने स्टाइल किया। अंबानी की बड़ी बहू के इस किलर लुक ने सभी का दिल जीत लिया। 

Image credits: Instagram
Hindi

ममेरू सेरेमनी में पिंक लहंगे में दिखी थीं श्लोका

अनंत-राधिका की ममेरू सेरेमनी में श्लोका मेहता ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो आकाश अंबानी के साथ मैचिंग करती दिखी थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका-अनंत की हल्दी में नीता अंबानी का रॉयल Look

नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा ​द्वारा डिजाइन किया गया हैदराबादी कुर्ता पहना। उनकी ये ड्रेस सिल्वर एंड गोल्डन मैट तकनीक के साथ विंटेज जरी एंड जरदोजी कढ़ाई से सजी थी।

Image credits: Instagram

Haldi में अनंत की होनेवाली दुल्हनिया ने पहनी 1 खास चीज, देखें PHOTO

NEET-UP पुलिस परीक्षा ही नहीं..देश का बजट भी हो चुका Leak, जानें कब

Haldi में अनंत अंबानी की साली ने ढाया कहर, अंजलि के सामने सब लगे फीके

4 साल में 1 लाख परसेंट से ज्यादा रिटर्न, 15 स्टॉक्स ने बनाया करोड़पति