Hindi

Stock Market Today: आज इन 8 शेयरों में दिख सकता है जबरदस्त एक्शन

Hindi

IRFC Share

IRFC ने DFCCIL के साथ ₹9,821 करोड़ का टर्म लोन एग्रीमेंट पूरा किया है। यह पैसा वर्ल्ड बैंक से लिए गए पुराने विदेशी कर्ज को री-फाइनेंस करने के लिए दिया गया है, जो EDFC से जुड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

NTPC Green Energy Share

गुजरात के खावड़ा में बने Khavda-I सोलर प्रोजेक्ट की 69.04 मेगावाट क्षमता अब कमर्शियल ऑपरेशन में आ गई है। यह प्रोजेक्ट 1,255 मेगावाट का है। इसे NTPC ग्रीन एनर्जी ही डेवलप कर रही है।

Image credits: Gemini
Hindi

Vodafone Idea Share

वोडाफोन-आइडिया को मुंबई और बेंगलुरु में टैक्स अधिकारियों से GST से जुड़े दो नोटिस मिले हैं। दोनों मामलों में कंपनी पर कुल मिलाकर ₹83 करोड़ से ज्यादा का फाइनेंशियल बोझ पड़ सकता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

IndusInd Bank Share

इंडसइंड बैंक ने बताया है कि SFIO ने बैंक के मामलों की जांच शुरू कर दी है। यह जांच अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर हो रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

Lenskart Share

लेंसकार्ट की सिंगापुर वाली सब्सिडियरी ने दक्षिण कोरिया की स्टार्टअप कंपनी iiNeer Corp में करीब 29% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इस निवेश की वैल्यू करीब ₹186 करोड़ है।

Image credits: Getty
Hindi

Ola Electric Share

ओला इलेक्ट्रिक को सरकार की PLI ऑटो स्कीम के तहत ₹366.78 करोड़ की राशि मंजूर हुई है। कंपनी को इसके लिए भारी उद्योग मंत्रालय से आधिकारिक ऑर्डर भी मिल गया है।

Image credits: Getty
Hindi

Castrol India Share

कैस्ट्रॉल इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Motion JVCo ने Stonepeak और CPPIB के साथ मिलकर 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया है। ऑफर प्राइस ₹194.04 प्रति शेयर है।

Image credits: Getty
Hindi

Premier Energies Share

प्रीमियर एनर्जीस ने ₹250 करोड़ में Transcon Ind की 34.21% हिस्सेदारी खरीद ली है। बुधवार को स्टॉक पहले ही करीब 1% चढ़कर ₹888 पर बंद हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

1 जनवरी 2026 से बदल रहे हैं 10 बड़े नियम, सैलरी से राशन तक पर सीधा असर

Smart Money Habits: 2026 में निवेश करते समय 7 गलतियां भूलकर भी न करें

15 रुपए से सस्ता शेयर 1500 पार, महज 6 साल में 1 लाख बन गए 1 CR

New Year Resolution: 2026 में पैसे बढ़ाने के 26 सबसे आसान तरीके