Hindi

Rs.5 हजार से शुरू किया कारोबार, अब 10,750 करोड़ की कंपनी के मालिक

Hindi

दो भाइयों ने की शुरूआत

सुगना फूड्स की शुरूआत का श्रेय बी सुंदरराजन और जीबी सुंदरराजन नाम के दो भाइयों को जाता है। इन्होंने केवल 5 हजार रुपए से शुरूआत की थी लेकिन अब बड़ा एंपायर खड़ा कर दिया है।

Image credits: twitter
Hindi

सुगना पॉल्ट्री फार्म की शुरूआत

सुंदरराजन भाई तमिलनाडु के उडूम्पलेट में रहते हैं। इनके माता-पिता टीचर रहे हैं। हालांकि पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों भाइयों ने बिजनेस करने की सोची और इसे अंजाम तक पहुंचाया।

Image credits: twitter
Hindi

1984 में हुई शुरूआत

दोनों भाइयों ने साल 1984 में सुगना पॉल्ट्री फार्म की शुरूआत कर दी। दोनों भाइयों ने मिलकर काफी मेहनत की और लगातार काम को आगे बढ़ाते रहे। दोनों को जल्द ही सफलता भी मिली।

Image credits: twitter
Hindi

दो साल में बढ़ा बिजनेस

काम की बारीकियां सीखते-सीखते दो साल में ही उन्होंने पॉल्ट्री फार्म में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरे औजार, दवाइयां और मुर्गियों के दाने की भी बिक्री करने लगे। यह कारोबार भी चल निकला।

Image credits: twitter
Hindi

कांट्रैक्ट फार्मिंग भी की

आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से दोनों भाइयों ने फंड के लिए कांट्रैक्ट फार्मिंग में भी हाथ आजमाया और वहां से भी उन्हें फायदा ही मिला। वे दूसरे फार्म से अंडे भी खरीदने लगे।

Image credits: twitter
Hindi

सुगना फूड्स को लगे पंख

साल 2000 आते-आते सुगना फूड्स को पंख लग गए और कंपनी का कारोबार 100 करोड़ रुपए को भी पार कर गया। इसके बाद दोनों भाइयों ने दूसरे राज्यों में भी काम का विस्तार किया।

Image credits: twitter
Hindi

18 राज्यों में फैला कारोबार

मौजूदा समय में सुगना फूड्स का कारोबार कुल 18 राज्यों में चल रहा है। यह सफलता उन दो भाइयों की है जिन्होंने सिर्फ 5 हजार रुपए से शुरूआत करके बड़ा एंपायर खड़ा कर दिया।

Image credits: twitter
Hindi

40 हजार किसानों को लाभ

सुगना फूड्स की बात करें तो इस वक्त उनके पास 70 फीड मील और 70 से ज्यादा हैचरीज हैं। उनकी कंपनी से करीब 40 हजार फार्मर्स जुड़े हैं, जो लाभ कमा रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

कंपनी का टर्नओवर कितना

दोनों भाइयों का यह छोटा सा बिजनेस अब इतना बड़ा हो गया है कि इसका टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। अब यह कंपनी दूसरे बिजनेस में भी हाथ आजमा रही है।

Image credits: twitter

कौन हैं रक्षा झा, जो कबाड़ की बस से खड़ी कर रहीं करोड़ों का कारोबार

65 साल या ज्यादा है उम्र तो बंद हो जाएगा बैंक कार्ड ! जानें क्यों

टाटा या अंबानी, जानें कौन है बिजनेस और ब्रांड का किंग?

5 अगस्त 2023 सोने के दाम पर लगा ब्रेक, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट