Hindi

GST चोरी 1 साल में दोगुनी, आकंड़ा इतना की आ जाएंगी लाखों स्पोर्टस् कार

Hindi

जीएसटी के तहत टैक्स चोरी

वित्त वर्ष 2023-24 में देश में जीएसटी के तहत टैक्स चोरी दोगुनी हो गई है। जो 2.01 लाख करोड़ रुपए हो गई। इतने में तो लाखों स्पोर्ट्स कार खरीद ली जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी का आंकड़ा

इससे पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी का आंकड़ा 1.01 लाख करोड़ रुपए था।

Image credits: FREEPIK
Hindi

जीएसटी के नियम लागू करने में चुनौती

देश में टैक्स चोरी का बढ़ना जीएसटी के नियम लागू करने में बढ़ रही चुनौती को उजागर करता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

DGGI की रिपोर्ट टैक्स चोरी को लेकर

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष GST चोरी के 6,084 मामले सामने आए थे। वहीं 2022-23 में GST चोरी के 4,872 मामले सामने आए थे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

वित्त वर्ष 2023-24 में CGST जोन्स द्वारा पकड़ी गई चोरी की राशि

वित्त वर्ष 2023-24 में CGST जोन्स द्वारा पकड़ी गई 35,377 करोड़ की टैक्स चोरी मिला दें, तो 2023-24 में कुल 2.37 लाख करोड़ की टैक्स चोरी हुई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

करदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि

बीते वित्त वर्ष 2022-23 4,520 मामलों में करदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि 26,605 करोड़ रुपए रही।

Image credits: FREEPIK
Hindi

स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि

2022-23 में 3,683 मामलों में स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि 20,713 करोड़ रुपए थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

टैक्स भुगतान न करने मामले

टैक्स भुगतान न करने के 46 फीसदी मामले, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के 20 फीसदी और आईटीसी क्रेडिट का गलत फायदा उठाने के 19 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इन सेक्टरों में हुई टैक्स चोरी

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में 18,961 करोड़ रुपए टैक्स चोरी पकड़ी गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

DGGI के मुताबिक, टैक्स चोरी के आंकड़े

DGGI के मुताबिक, अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो ऑनलाइन गेमिंग में सबसे ज्यादा 81,875 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी हुई।

Image Credits: FREEPIK