GST चोरी 1 साल में दोगुनी, आकंड़ा इतना की आ जाएंगी लाखों स्पोर्टस् कार
Hindi

GST चोरी 1 साल में दोगुनी, आकंड़ा इतना की आ जाएंगी लाखों स्पोर्टस् कार

 जीएसटी के तहत टैक्स चोरी
Hindi

जीएसटी के तहत टैक्स चोरी

वित्त वर्ष 2023-24 में देश में जीएसटी के तहत टैक्स चोरी दोगुनी हो गई है। जो 2.01 लाख करोड़ रुपए हो गई। इतने में तो लाखों स्पोर्ट्स कार खरीद ली जाएगी।

Image credits: FREEPIK
पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी का आंकड़ा
Hindi

पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी का आंकड़ा

इससे पिछले वित्त वर्ष में जीएसटी चोरी का आंकड़ा 1.01 लाख करोड़ रुपए था।

Image credits: FREEPIK
जीएसटी के नियम लागू करने में चुनौती
Hindi

जीएसटी के नियम लागू करने में चुनौती

देश में टैक्स चोरी का बढ़ना जीएसटी के नियम लागू करने में बढ़ रही चुनौती को उजागर करता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

DGGI की रिपोर्ट टैक्स चोरी को लेकर

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष GST चोरी के 6,084 मामले सामने आए थे। वहीं 2022-23 में GST चोरी के 4,872 मामले सामने आए थे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

वित्त वर्ष 2023-24 में CGST जोन्स द्वारा पकड़ी गई चोरी की राशि

वित्त वर्ष 2023-24 में CGST जोन्स द्वारा पकड़ी गई 35,377 करोड़ की टैक्स चोरी मिला दें, तो 2023-24 में कुल 2.37 लाख करोड़ की टैक्स चोरी हुई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

करदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि

बीते वित्त वर्ष 2022-23 4,520 मामलों में करदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि 26,605 करोड़ रुपए रही।

Image credits: FREEPIK
Hindi

स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि

2022-23 में 3,683 मामलों में स्वैच्छिक रूप से भुगतान की गई टैक्स की राशि 20,713 करोड़ रुपए थी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

टैक्स भुगतान न करने मामले

टैक्स भुगतान न करने के 46 फीसदी मामले, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के 20 फीसदी और आईटीसी क्रेडिट का गलत फायदा उठाने के 19 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

Image credits: FREEPIK
Hindi

इन सेक्टरों में हुई टैक्स चोरी

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में 18,961 करोड़ रुपए टैक्स चोरी पकड़ी गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

DGGI के मुताबिक, टैक्स चोरी के आंकड़े

DGGI के मुताबिक, अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो ऑनलाइन गेमिंग में सबसे ज्यादा 81,875 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी हुई।

Image credits: FREEPIK

Bajaj Housing Finance IPO: खुलते ही डबल कर दिया पैसा, अब आगे क्या?

Bajaj IPO: 135% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

Bajaj Housing Finance Share : होल्ड करें या बेचकर निकल लें, जानिए

100% या ज्यादा...Bajaj Housing Finance Share कितना रिटर्न देगा?