Hindi

Budget 2024: मोदी सरकार की इस स्कीम से सेट हो जाएगी आपके बच्चे की लाइफ

Hindi

NPS वात्सल्या स्कीम क्या है

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में नाबालिगों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना NPS वात्सल्या का ऐलान किया गया है। यह स्कीम बच्चे के 18 साल होने पर सामान्य एनपीएस में बदल जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

NPS वात्सल्या में कौन निवेश कर सकेगा

इस स्कीम में माता-पिता या अभिभावक बच्चों के भविष्य के लिए एक पेंशन योजना बना सकते हैं। इसमें उनके बेहतर भविष्य के लिए योगदान कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NPS वात्सल्या योजना का फायदा

इस योजना में पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए पैसों का इंतजाम कर पाएंगे। इसमें निवेश से भविष्य में आपके बच्चों को एकमुश्त राशि मिलेगी और पेंशन का फायदा होगा।

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य एनपीएस क्या है

एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम एक टैक्स सेविंग स्कीम है। इस योजना में 18 से 60 साल की उम्र तक अकाउंट खुलता है। 60 साल बाद एकमुश्त राशि और पेंशन मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

NPS में कितना एकमुश्त, कितना पेंशन

जब एनपीएस कंप्लीट हो जाता है तो रिटायरमेंट के बाद कुल जमा की गई राशि का 60 प्रतिशत एक साथ निवेशकों को मिल जाता है, जबकि बाकी बचा 40 प्रतिशत पेंशन स्कीम के तहत मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

NPS अकाउंट कौन खुलवा सकता है

आवेदक की उम्र 18 से 60 साल होनी चाहिए। इसमें PoP या PoP-SP या फिर ऑनलाइन e-NPS के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

NPS में 2 तरह के अकाउंट

NPS में टियर-1 और टियर-2 दो तरह के अकाउंट होते हैं। टियर-1 को रिटायरमेंट खाता होता है, जबकि टियर-2 को वॉलंटरी अकाउंट कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NPS में कितना निवेश कर सकते हैं

एनपीएस टियर-1 में 500 रुपए और टियर-2 में 1,000 रुपए निवेश करना होता है। एनपीएस रेगुलर इंवेस्टमेंट स्कीम है। इसमें हर साल निवेश करना पड़ता है।

Image Credits: Freepik